Friday 5th of July 2024

चुनाव आयोग ने के चन्द्रशेखर राव को जारी किया नोटिस, कांग्रेस पर की थी टिप्पणी

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 17th 2024 01:22 PM  |  Updated: April 17th 2024 01:22 PM

चुनाव आयोग ने के चन्द्रशेखर राव को जारी किया नोटिस, कांग्रेस पर की थी टिप्पणी

ब्यूरो: कांग्रेस पार्टी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने पर भारत के चुनाव आयोग ने आज यानी बुधवार को भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया।

कांग्रेस नेता जी निरंजन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि केसीआर ने 5 अप्रैल को सिरसिला में अपनी प्रेस बैठक में कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

कांग्रेस ने केसीआर पर लगाए थे आरोप 

आयोग ने यह भी कहा कि केसीआर को उनके भाषण के संबंध में पहले भी कई सलाह और निर्देश जारी किए गए थे। आयोग को 6 अप्रैल को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन से एक शिकायत मिली है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि के.चंद्रशेखर राव ने सिरसिला में अपनी प्रेस मीटिंग में उनके खिलाफ अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक आरोप लगाए थे।  

चुनाव आयोग ने केसीआर से 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक अपनी टिप्पणी के संबंध में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। चुनाव निकाय ने यह भी कहा कि निर्धारित समय के भीतर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर चुनाव आयोग उचित कार्रवाई करेगा।

चुनाव आयोग को मिली थी इतनी शिकायतें

इस बीच, भारत के चुनाव आयोग ने मंगलवार को लोकसभा के आम चुनावों की घोषणा के साथ 16 मार्च 2024 से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव निकाय द्वारा की गई कार्रवाईयों को सूचीबद्ध किया। चुनाव आयोग ने साझा किया कि कुल शिकायतों में से 51 भारतीय जनता पार्टी से थीं, जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गई। वहीं, 59 कांग्रेस के थे, जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई हुई। अन्य पक्षों से प्राप्त शिकायतें 90 थीं, जिनमें से 80 मामलों में कार्रवाई की गई है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network