Saturday 5th of October 2024

Youtuber Elvish Yadav: एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी करेगी लग्जरी कारों की जांच; जानिए पूरा मामला

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Naveen Negi  |  May 04th 2024 12:13 PM  |  Updated: May 04th 2024 12:40 PM

Youtuber Elvish Yadav: एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी करेगी लग्जरी कारों की जांच; जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम ले रही है। सांपों के जहर मामले के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित एक अन्य मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। ईडी एल्विश के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले की भी जांच करेगी। उनसे ईडी लखनऊ जोनल ऑफिस में जल्द ही पूछताछ कर सकती है। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

क्या है मामला?

8 नवंबर, 2023 को पीपुल्स फॉर एनिनल संस्था की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल मामले में एक एफआईआर दर्ज की थी। मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव, राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को आरोपी बनाया गया था। पुलिस को छापेमारी में राहुल नाम के आरोपी के पास से 20 मिली. जहर मिला था। अब ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक अन्य केस दर्ज किया है।

कब हुए थे गिरफ्तार?

मामले में एल्विश यादव को 17 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। अब ईडी उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। वह सांपों के जहर मामले में भी खुद को बेकसूर बताते आए हैं।

एल्विश ने अपनी सफाई में क्या कहा था?

यह मामले के सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि वह सुबह उठे और उन्होंने मीडिया के माध्यम से इस मामले के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि उनकी शोहरत से कुछ लोगों को जलन हो रही है और उन्हें बेवजह मामले में फंसाया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अभी ईडी से जुड़े नए केस में कुछ नहीं कहा है।

एल्विश यादव को कैसे मिली शोहरत? 

एल्विश यादव ने मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना के वीडियो देखकर 29 अप्रैल, 2016 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया था। उनके यूट्यूब पर 16 मिलियन फॉलोअर हैं, तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 13 मिलियन से ज्यादा लोगों फॉलो करते हैं। 

उनके यूट्यूब पर दो चैनल हैं, जिनमें से एक एल्विश यादव और दूसरा एल्विश यादव व्लॉग्स के नाम से है। वह यूट्यूब पर फनी वीडियोज बनाते हैं और उनके रोस्टिंग वाले वीडियो उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं। वह 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' जीतकर वो रातोंरात स्टार बन गए। वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी गाड़ियों के लिए भी जाने जाते हैं।

कौन हैं एल्विश यादव?

एल्विश यादव 14 सितंबर, 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम किया है। पहले उनका नाम सिद्धार्थ यादव था, लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश यादव हो। अपने बड़े भाई की असामयिक मौत के बाद उन्होंने अपना नाम एल्विश यादव रख लिया। उन्हें यूट्यूब, म्यूजिक वीडियो और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 से काफी लोकप्रियता मिली है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network