Monday 8th of July 2024

IPL In Delhi: आईपीएल मैच के चलते डीएमआरसी का ऐलान, बदली गई मेट्रो की टाइमिंग

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 24th 2024 10:44 AM  |  Updated: April 24th 2024 10:44 AM

IPL In Delhi: आईपीएल मैच के चलते डीएमआरसी का ऐलान, बदली गई मेट्रो की टाइमिंग

ब्यूरोः दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के मद्देनजर सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में बढ़ाने की घोषणा की है। इसको लेकर मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। डीएमआरसी ने एक्स को लेते हुए लिखा कि बुधवार, 7 मई और 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैचों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाएगी ताकि दर्शक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यहां शाम 7 बजे से रात 11:30 बजे तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच के संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की है। पुलिस ने कहा कि बहादुर शाह जफर मार्ग (बीएसजेड मार्ग) और जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन/प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे बुधवार को शाम 5 बजे से 8 बजे तक दिल्ली गेट से आईटीओ चौक तक बीजेडएम मार्ग और राजघाट से दिल्ली गेट तक जेएलएन मार्ग से बचें।

आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर शटल सुविधा

पुलिस ने कहा कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर दर्शकों के लिए शटल सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा गेट नंबर 1 से 8 और 16 से 18 के लिए माता सुंदरी मार्ग पार्किंग और गेट नंबर 9 से 15 के लिए राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्क और सवारी की सुविधा उपलब्ध है। पुलिस ने कहा कि लोग इन दोनों स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं और स्टेडियम तक पहुंचने के लिए शटल सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कहा गया है कि आम जनता और मोटर चालकों को धैर्य रखने, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने और अपडेट रहने की सलाह दी जाती है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network