Monday 25th of November 2024

Delhi Water Crisis: 'हरियाणा, यूपी और हिमाचल से मिले पानी', जल संकट को लेकर SC पहुंची दिल्ली सरकार

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 31st 2024 11:44 AM  |  Updated: May 31st 2024 11:44 AM

Delhi Water Crisis: 'हरियाणा, यूपी और हिमाचल से मिले पानी', जल संकट को लेकर SC पहुंची दिल्ली सरकार

ब्यूरोः राष्ट्रीय राजधानी पानी की कमी की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने आज राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। केजरीवाल सरकार ने अपनी याचिका में मांग की है कि जल संकट को देखते हुए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से दिल्ली को कम से कम एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी उपलब्ध किया जाए।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी 31 मई को राष्ट्रीय राजधानी में भीषण जल संकट के बीच पड़ोसी राज्यों से कुछ मदद देने का आग्रह किया। सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण पूरे देश में पानी और बिजली का संकट है। पिछले साल दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,438 मेगावाट थी। इसकी तुलना में इस साल अधिकतम मांग 8302 मेगावाट तक पहुंच गई है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह बिजली कटौती नहीं हो रही है।

आगे उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि दिल्ली में भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गई है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें, तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं?

दिल्ली में आपातकालीन स्थिति

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्लीवासियों से इस आपातकालीन स्थिति में पानी बचाने में सहयोग करने का अनुरोध भी किया। आतिशी ने कहा कि हम एक आपातकालीन स्थिति से गुजर रहे हैं। ऐसा दो चिंताओं से हो रहा है। एक तो गर्मी और दूसरा हरियाणा द्वारा पानी न बहने के कारण। सभी दिल्लीवासियों से अनुरोध है कि वे सरकार के साथ सहयोग करें।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network