Monday 7th of October 2024

Chandni Chowk Fire: चांदनी चौक अग्निकांड में एफआईआर दर्ज, 110 से अधिक दुकानें जलकर खाक

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 15th 2024 08:32 AM  |  Updated: June 15th 2024 08:32 AM

Chandni Chowk Fire: चांदनी चौक अग्निकांड में एफआईआर दर्ज, 110 से अधिक दुकानें जलकर खाक

ब्यूरोः दिल्ली पुलिस ने चांदनी चौक अग्निकांड में एफआईआर दर्ज की है। इस अग्निकांड में शुक्रवार को 110 से अधिक दुकानें पूरी तरह या आंशिक रूप से जल गईं, जबकि एक दमकलकर्मी घायल हो गया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीना के अनुसार, घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

डीसीपी मीना ने कहा कि हमने आईपीसी की धारा 285 और 337 के तहत कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि चल रहे अग्निशामक अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी मामूली रूप से जल गया है। डीसीपी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि चांदनी चौक अग्निकांड में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आग लगने का कारण जांच का विषय है। आग कटरा की दुकानों तक फैल गई। पुलिस ने आगे कहा कि आग अब लगभग बुझ चुकी है और करीब 110-120 दुकानें पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। 

करोड़ों का माल और संपत्ति जलकर राख

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को पुराने कटरा मारवाड़ी मार्केट में आग लग गई थी, जिसमें करोड़ों रुपये का माल और संपत्ति जलकर राख हो गई थी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने के अभियान के दौरान 2 इमारतें ढह गईं और साड़ी, चुन्नी, दुपट्टा और अन्य ज्वलनशील पदार्थों की 100 से अधिक दुकानें पूरी तरह जल गईं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आगजनी की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। आसपास की दुकानों को खाली कराया गया और आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को आवश्यक सहायता प्रदान की गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा था कि आग पर काबू पाने के लिए 50 से अधिक दमकल गाड़ियों और 200 कर्मियों ने पूरी रात काम किया।  

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network