Sunday 24th of November 2024

Delhi: UPSC के 3 उम्मीदवारों की मौत के बाद दिल्ली में 13 'अवैध' कोचिंग सेंटर सील

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 29th 2024 09:12 AM  |  Updated: July 29th 2024 09:12 AM

Delhi: UPSC के 3 उम्मीदवारों की मौत के बाद दिल्ली में 13 'अवैध' कोचिंग सेंटर सील

ब्यूरो: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में कम से कम 13 "अवैध" कोचिंग सेंटर बंद कर दिए हैं। ऐसा उसी इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों की मौत के बाद हुआ है। 

आपको बता दें कि रविवार देर रात तक चली नगर निगम की कार्रवाई तब शुरू हुई, जब शनिवार शाम को राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन की मौत हो गई।

जिन कोचिंग केंद्रों को सील किया गया है, वे हैं:

आईएएस गुरुकुल

चहल अकादमी

प्लूटस अकादमी

साई ट्रेडिंग

आईएएस सेतु

टॉपर्स अकादमी

दैनिक संवाद

सिविल्स डेली आईएएस

कैरियर पावर

99 नोट्स

विद्या गुरु

गाइडेंस आईएएस

आईएएस के लिए आसान

एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने एक आदेश में कहा, "ये कोचिंग केंद्र नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में संचालित होते पाए गए, और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया और नोटिस चिपका दिए गए।"

राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल को पुलिस ने पहले ही सील कर दिया है, और मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network