Monday 25th of November 2024

Akasa Flight Bomb Threat: दिल्ली-मुंबई अकासा एयर की फ्लाइट को मिली बम की धमकी, अहमदाबाद किया डायवर्ट

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 03rd 2024 02:09 PM  |  Updated: June 03rd 2024 02:09 PM

Akasa Flight Bomb Threat: दिल्ली-मुंबई अकासा एयर की फ्लाइट को मिली बम की धमकी, अहमदाबाद किया डायवर्ट

ब्यूरोः अकासा एयर की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में आज यानी सोमवार को बम की सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षा कारणों के चलते फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया और फ्लाइट की गहन जांच की गई। अकासा एयर के प्रवक्ता के अनुसार बम की धमकी मिलने के बाद कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और सुबह 10:13 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि 3 जून को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले अकासा एयर के विमान QP 1719 में 186 यात्री, 1 शिशु और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान को विमान में ही सुरक्षा अलर्ट मिला। इसके बाद 10:13 बजे फ्लाइट में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा। अकासा एयर ज़मीन पर सभी सुरक्षा और संरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। 

विस्तारा के विमान को मिली थी बम की धमकी 

बता दें बीते दिन यानी 2 जून को पेरिस से मुंबई जाने वाले विस्तारा के विमान को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पहुंचने से पहले शहर के हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। इस विमान में 306 लोग सवार थे।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network