Sunday 24th of November 2024

Arvind Kejriwal News: अगले साल मोदी के 75 साल के होने पर कौन बनेगा पीएम?, अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 11th 2024 04:15 PM  |  Updated: May 11th 2024 04:15 PM

Arvind Kejriwal News: अगले साल मोदी के 75 साल के होने पर कौन बनेगा पीएम?, अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

ब्यूरोः दिल्ली के उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपने पहले संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोला। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग I.N.D.I.A ब्लॉक से पूछते हैं कि पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं।उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? उन्होंने एक नियम बनाया कि पार्टी के नेता 75 साल बाद रिटायर हुए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो गए और अब पीएम मोदी 17 सितंबर को रिटायर होने जा रहे हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर केजरीवाल का बयान

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे पहले योगी आदित्यनाथ को हटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?

आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं पीएम मोदी

राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं। पीएम मोदी खुद मानते हैं कि आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी। उन्होंने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है, जो 2 राज्यों में फैली हुई है। लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साथ 4 नेताओं को जेल भेज दिया। अगर बड़ी पार्टियों के चार शीर्ष नेता जेल जाते हैं, तो पार्टी खत्म हो जाती है।" 

बता दें इससे पहले सीएम केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे। उन्होंने हनुमान मंदिर और श्री नवग्रह मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। वहीं, आज शाम लगभग 4:00 बजे एक मेगा रोड शो को संबोधित करते हुए अभियान की शुरुआत करेंगे। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network