Monday 7th of October 2024

Chandigarh Bomb Blast: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में बम धमाका, अज्ञात युवकों ने घर पर फेंका विस्फोटक

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 11th 2024 07:31 PM  |  Updated: September 11th 2024 07:42 PM

Chandigarh Bomb Blast: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में बम धमाका, अज्ञात युवकों ने घर पर फेंका विस्फोटक

ब्यूरो: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में बम धमाका हुआ है। यह धमाका यहां कोठी नंबर-575 में हुआ है। शहर के सबसे पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​असहाय हो गई हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, क्राइम ब्रांच और अन्य जांच टीमें मौके पर पहुंच गईं। इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक सुरिंदर सिंह यादव, आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ता भी मौके पर मौजूद है।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो में तीन युवक आए थे, जो कोठी में हैंड ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए। हैंड ग्रेनेड के फेंकते ही घर में बम ब्लास्ट हुआ। धमाके से घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। 

बता दें सेक्टर-10 शहर का सबसे पॉश इलाका है। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6:45 बजे कमरा नंबर 575 में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की गूंज आधा किलोमीटर से ज्यादा दूर तक सुनाई दी। इस घटना में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network