Wednesday 26th of June 2024

Lok Sabha Election 2024 Voting: हिमाचल प्रदेश में संसदीय क्षेत्रों में लगभग 71 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

Written by  Deepak Kumar   |  June 02nd 2024 06:21 PM  |  Updated: June 02nd 2024 06:21 PM

Lok Sabha Election 2024 Voting: हिमाचल प्रदेश में संसदीय क्षेत्रों में लगभग 71 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक जून, 2024 को हुए मतदान में संसदीय क्षेत्रों की मतदान प्रतिशतता लगभग 71 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र मण्डी में मत प्रतिशतता लगभग 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 तथा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 68 प्रतिशत रही।

निर्वाचन विभाग ने संसदीय क्षेत्रों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मण्डी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र आनी में लगभग 73 प्रतिशत, बल्ह में 75, बंजार में 70, भरमौर में 62, द्रंग में 74, जोगिन्द्रनगर में 68, करसोग में 72, किन्नौर में 70, कुल्लू में 71, लाहौल-स्पिति में 75, मनाली में 72, मण्डी में 75, नाचन में 77, रामपुर में 74, सरकाघाट में 67, सिराज में 75 तथा  सुन्दरनगर में 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बड़सर में लगभग 70 प्रतिशत, भोरंज में 69, बिलासपुर में 71, चिंतपूर्णी में 71, देहरा में 63, धर्मपुर में 63, गगरेट में 73, घुमारवीं में 72, हमीरपुर में 68, हरोली में 70, जसवां-परागपुर में 68, झण्डूता में 72, कुटलैहड़ में 76, नादौन में 72, श्रीनयना देवी जी में 73, सुजानपुर में 74, ऊना में 74 प्रतिशत मतदान हुआ।

शिमला संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र अर्की में लगभग 68 प्रतिशत, चौपाल में 67, दून में 74, जुब्बल-कोटखाई में 75, कसौली में 75, कसुम्पटी में 61, नाहन में 78, नालागढ़ में 71, पच्छाद में 72, पांवटा साहिब में 74, रोहडू में 74, शिलाई में 71, शिमला में 63, शिमला ग्रामीण में 65, सोलन में 69, श्री रेणुका जी में 69, ठियोग में लगभग 66 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

इसी प्रकार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में लगभग 62 प्रतिशत, भटियात में 65, चम्बा में 67, चुराह में 70, डलहौजी में 66, धर्मशाला में 70, फतेहपुर में 67, इंदौरा में 69, जयसिंहपुर में 62, जवालामुखी में 69, जवाली में 65, कांगड़ा में 70, नगरोटा में 71, नुरपूर में 67, पालमपुर में 69, शाहपुर में 68 तथा सुलह में लगभग 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

प्रवक्ता ने छः विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उप-चुनावों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 76 प्रतिशत, लाहौल-स्पिति 75 व गगरेट में 73 प्रतिशत, सुजानपुर में 74, धर्मशाला में 70 तथा बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन विभाग ने बताया कि प्रपत्र 12डी के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 41924 रही, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29879, दिव्यांगजन मतदाता 10634, जिन्होंने घर से मतदान किया तथा मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान किया।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network