Sunday 6th of October 2024

Lok Sabha Election 2024: आदर्श आचार संहिता लागू होने के हिमाचल में प्रवर्तन एजेंसियों ने की 8.40 करोड़ रुपये किए जब्त

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 23rd 2024 07:38 PM  |  Updated: April 23rd 2024 07:38 PM

Lok Sabha Election 2024: आदर्श आचार संहिता लागू होने के हिमाचल में प्रवर्तन एजेंसियों ने की 8.40 करोड़ रुपये किए जब्त

ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और अन्य विभागों द्वारा 8.40 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यानी मंगलवार को निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य आबकारी एवं कराधान और पुलिस विभागों ने 5.80 करोड़ रुपये मूल्य की 396655 लीटर शराब जब्त की है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 74.63 लाख रुपये की 37 किलोग्राम चरस, 1.08 करोड़ रुपये कीमत की 1.55 किलोग्राम हेरोइन तथा 25 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 3.35 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network