Thursday 21st of November 2024

HP News: IGMC के मेडिकल गर्ल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, जांच शुरू

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 18th 2024 03:36 PM  |  Updated: August 18th 2024 03:36 PM

HP News: IGMC के मेडिकल गर्ल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, जांच शुरू

ब्यूरोः कोलकाता मेडिकल कॉलेज की घटना का मामला ठंडा नहीं हुआ। इसी दौरान डॉक्टरों की हड़ताल के बीच राजधानी शिमला में आईजीएमसी के मेडिकल गर्ल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। इस मामले पर पुलिस में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक हॉस्टल में क्या करने गया था।

जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्य रात्रि के समय आईजीएमसी के लक्कड़ बाजार स्थित मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से एक युवक गिर गया था, जिसे एम्बुलेंस 108 में इलाज के लिए अस्पताल आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित किया है। शनिवार देर रात हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई तो सभी हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं ने जब बाहर देखा तो दीवार के साथ लगकर एक युवक गिर पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और तुरंत आईजीएमसी ले गए लेकिन सर पर गहरी चोट लगने कारण युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान करण पटियाल 22 साल एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र है जो मूल रूप से कांगड़ा के पालमपुर का रहने बताया जा रहा है । 

गर्ल्स हॉस्टल की छत पर कैसे पहुंच गया युवक

राजधानी शिमला में गर्ल्स मेडिकल हॉस्टल में इस तरह की वारदात आने से हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि गर्ल्स हॉस्टल में युवक चौथी मंजिल पर देर रात कैसे पहुंचा । इसके साथ ही हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं ।

युवक कैसे पहुंच गया गर्ल्स हॉस्टल

सूचना के अनुसार हॉस्टल के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगे हुए हैं पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर ही है कि आखिरकार युवक कब और कैसे गर्ल्स हॉस्टल की चौथे मंजिल तक पहुंच गया ।  पुलिस मामले में जांच कर रही है लेकिन इस तरह की वारदात होने से शहर में सनसनी फैल गई है कि हॉस्टल भी सुरक्षित नहीं है कोई भी आसानी से देर रात को आ जा सकता है ।

आईजीएमसी के सीएमओ डॉ महेश ने बताया कि देर रात उनके पास यह युवक 108 एंबुलेंस में लाया गया था जिसकी मौत हो चुकी थी मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम के बाद ही  मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा ।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network