ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण यानी एक जून को मतदान है. चुनाव के नजदीक आते ही हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नाहन और मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शनिवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल प्रदेश आने का कार्यक्रम है. देश के गृह मंत्री अमित शाह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह सुबह 9:30 बजे जिला ऊना के अंबा में मेला ग्राउंड में जनसभा कर हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में वोट मांगेंगे. इसके बाद जिला कांगड़ा के जोरावर स्टेडियम में सुबह 11:30 बजे वे कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज के पक्ष में प्रचार करेंगे. बीते हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह का शिमला संसदीय क्षेत्र के कोटखाई इलाके में भी जनसभा का कार्यक्रम था, लेकिन वह बाद में पूरा नहीं हुआ.
हिमाचल प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होगा. यहां लोकसभा की चार सीट में शिमला, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा शामिल हैं. प्रदेश की चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हैं. इनमें लाहौल स्पीति, धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ शामिल हैं.