Saturday 27th of July 2024

HP News: कंगना रनौत का बड़ा बयान, रायबरेली की तरह ही मंडी की भी अपनी जागीर समझते हैं मां-बेटे

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 20th 2024 04:03 PM  |  Updated: May 20th 2024 04:03 PM

HP News: कंगना रनौत का बड़ा बयान, रायबरेली की तरह ही मंडी की भी अपनी जागीर समझते हैं मां-बेटे

ब्यूरोः भाजपा की मंडी लोकसभा  प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज यानी सोमवार को अपने चुनावी अभियान में लाहौल स्पीति के काजा में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमाओं पर बसे क्षेत्रों के विकास में अहम भूमिका निभाई है। पिछले 10 वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों के जीवन को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने हर पहलू को छूने का प्रयास किया है।

आज राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू जनजातीय समाज गौरव हैं, यह मात्र प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण ही संभव हो पाया है, जहां कांग्रेस के कुछ नेता जनजातीय क्षेत्रों में  लोगों के उपर भद्दी टिप्पणियां करते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने जनजातीय समाज के खोए हुए गौरव को पुनः लौटाने का काम किया है। वहीं, स्वाधीनता आंदोलन में जनजातिय समाज के योगदान को भी देश के सामने लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि देश आज फिर एक बार केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दमदार सरकार चुनने जा रहा है और साथ ही 4 जून को भाजपा  का 400 पार का संकल्प भी जरूर पूरा होगा।

6 जून को छुट्टी पर विदेश चले जाएंगे राहुल बाबाः कंगना रनौत

कंगना रनौत ने राहुल गांधी हमला बोलते हुए कहा कि चार जून को चुनाव परिणाम आने के बाद 6 जून को राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाएंगे। श्रीमान राहुल जी आपको अमेठी से हराकर स्मृति इरानी को सांसद बनाने का काम देश की जनता ने किया है। राहुल गांधी के अमेठी की सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ना उनके डर को जगजाहिर करता है और वह रायबरेली से भी चुनाव हारने वाले हैं। उन्होंने कांग्रेस से प्रत्याशी विक्रमादित्य के उपर भी तंज कसा कि उनके मूंह में तो राम राम है। परन्तु बगल में छुरी है उन्होंने विक्रमादित्य से सवाल पूछा कि वह बताएं की अगर उनकी छवि इतनी ही बेदाग है, तो उनके ईडी के मामले अभी तक लंबित क्यों हैं, वो बताएं लम्बे समय तक उनके परिवार से ही मंडी के सांसद रहे तो क्यों नहीं उन्होंने मंडी का विकास किया। जैसे की वो अपने भाषणों में जिक्र करते हैं। 

मंडी को अपनी जागीर समझने वाले परिवार को 1 जून को जबाव देगी जनता

साथ में कंगना ने कहा कि रायबरेली की तरह ही मंडी को अपनी जागीर समझने वाले परिवार को जनता 1 जून को जबाव देगी मंडी की जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकारने का मन बना लिया है। कंगना ने कहा कि आज लोकतंत्र मे परिवारवाद की कोई जगह नहीं है अतः मंडी की देवतुल्य जनता अपनी बेटी को जरूर सेवा का मौका देगी। चुनावी जनसंवाद में कंगना ने कहा कि यह चुनाव भारत को आत्मनिर्भर विकसित बनाने और प्रधानमंत्री चुनने का है, जबकि विपक्ष की तरफ से पीएम का कोई चेहरा नहीं है। इंडी गठबंधन मात्र परिवारों का गठबंधन है और उनकी मंशा व मन में मात्र भ्रष्टाचार है वहीं पिछले दस सालों में  देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विरासत भी और विकास भी के ध्येय के साथ आगे बढ़ा है व पुनः भारत भाजपा को चुनने जा रहा है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network