Saturday 14th of September 2024

Himachal Pradesh Accident: शिमला के रोहड़ू में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 24th 2024 02:52 PM  |  Updated: July 24th 2024 02:52 PM

Himachal Pradesh Accident: शिमला के रोहड़ू में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में एक कार के 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मरने वाले लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार रात को समरकोट-सुंगरी लिंक रोड पर हुआ, जब कार सवार रोहड़ू से शिमला जा रहे थे। तभी चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार खाई में जा गिरी। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 3 लोग घायल हो गए, जिनका रोहड़ू के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। 

मृतक और घायल की पहचान

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय लक्की शर्मा निवासी गांव भोजपुर डाकघर सूई सुराड़ तहसील सदर बिलासपुर, 23 वर्षीय इशांत निवासी गांव व डाकघर नवगांव तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है। जबकि 23 वर्षीय राकेश निवासी गांव बिरल तहसील अर्की, 19 वर्षीय भरत उर्फ कर्ण निवासी गांव जेंडर बसंतपुर तहसील सुन्नी जिला शिमला, 19 वर्षीय पंकज निवासी गांव मोहली डाकघर धनावली ननखड़ी जिला शिमला घायल हैं।

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि खाई में कार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 125 (ए) (तेज गति से और लापरवाही से चोट पहुंचाना) और 106 (1) (तेज गति से या लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network