Saturday 14th of September 2024

Murder In Manali: बॉयफ्रेंड का खौफनाक खूनी खेल, पहले की हत्या, फिर बैग में पैक कर दी लाश, ऐसे खुला पूरा राज....

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  May 17th 2024 01:10 PM  |  Updated: May 17th 2024 01:10 PM

Murder In Manali: बॉयफ्रेंड का खौफनाक खूनी खेल, पहले की हत्या, फिर बैग में पैक कर दी लाश, ऐसे खुला पूरा राज....

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश को एक समय में दूसरे राज्यों के लिए मिसाल के तौर पर देखा जाता था और कहा जाता था कि यहां कानून व्यवस्था सबसे मज़बूत और जुर्म सबसे कम है। लेकिन यहाँ अब क्राइम रेट लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। एक चौंकाने वाली खबर कुल्लू के मनाली से सामने आयी है।  मनाली हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से सबसे पसंदीदा जगह है। लेकिन यहाँ एक ऐसी वारदात हुई है। जिससे आपके रॉंगटे खड़े हो जाएँगे।

यहां जाने पूरा मामला 

मनाली में एक निजी होटल में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद युवक ने युवती की लाश को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने के लिए पूरी प्लानिंग भी कर दी थी। लेकिन बैग के वजन से होटल स्टाफ को उस पर शक हो गया और उन्होंने पुलिस बुला ली। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। 

घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत युवती का नाम शीतल कौशल है। जिसकी उम्र 26 वर्ष थी और ये मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली थी। वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक का नाम विनोद ठाकुर है जो हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। बताया जा रहा है ये दोनों लवर्स थे और साथ में मनाली घूमने आए थे। लेकिन युवती को क्या पता था कि मनाली आकर उसके साथ विनोद ऐसा कर देगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी और आरोपी विनोद को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूछताछ जारी है। युवती की हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच गहनता से जाँच कर रही है। जो जानकारी अभी तक मिली है उसके अनुसार 13 मई को ये दोनों मनाली पहुंचे थे। होटल स्टाफ के मुताबिक, विनोद और शीतल 13 मई को मनाली पहुँचे। यहां ये दोनों होटल में ठहरे और दो दिन तक ये दोनों घूमे-फिरे। उसके बाद 15 मई को विनोद ने होटल से जाने के लिए चेक आउट किया ।लेकिन विनोद ने जब सामान पैक किया तो युवती का शव भी उसने अपने एक बैग में पैक कर दिया। इस दौरान विनोद ने वोल्वो बस स्टैंड तक जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। टैक्सी में सामान रखवाते हुए उसने होटल स्टाफ से मदद माँगी, स्टाफ सदस्यों को विनोद का एक बैग काफी भारी लगा तो उन्हें उस पर शक हुआ। तभी उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। जब पुलिस ने आकर सामान की तलाशी ली तो उसके बैग से एक शव बरामद हुआ। जो उसी युवती का था जो उसके साथ इस होटल में रह रही थी।

SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को होटल स्टाफ ने सूचना दी और बताया कि एक युवक होटल से जा रहा है। उसके पास एक बैग है जो सामान्य से काफ़ी भारी है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी ने उस वक़्त बैग टैक्सी में रखा था, और वह खुद वहां से फरार हो गया था। होटल स्टाफ को उसकी गतिविधियों पर शक हो गया था, इसलिए वह बैग छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें युवती की लाश मिली।

SP का कहना है कि युवती का शव मोड़ कर बैग में भरा गया था। अभी यह बताना मुश्किल है कि युवती की हत्या किस प्रकार की गई। इसकी जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। आरोपी मौके से फरार था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया है। होटल में छानबीन करते हुए पता चला है कि रजिस्टर में इनकी ठीक से एंट्री नहीं की गई थी। होटल के CCTV भी काम नहीं कर रहे थे। किसी स्टाफ सदस्य ने दोनों के बीच झगड़े की कोई आवाज नहीं सुनी। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network