Thursday 21st of November 2024

ऊना-पंजाब बॉर्डर पर खड्ड के तेज बहाव में बही गाड़ी, 4 लोगों के शव बरामद, 7 लापता

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 11th 2024 03:12 PM  |  Updated: August 11th 2024 03:12 PM

ऊना-पंजाब बॉर्डर पर खड्ड के तेज बहाव में बही गाड़ी, 4 लोगों के शव बरामद, 7 लापता

ब्यूरो: ऊना जिला में मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है वहीं नदियां और खड्डें भी उफान पर हैं। रविवार को ऊना जिला के गांव देहला से पंजाब जा रही एक गाड़ी के जैंजों में खड्ड के तेज बहाव में बहने की सूचना मिली है। उक्त गाड़ी में एक ही परिवार के 11 लोग सवार थे जोकि खड्ड के तेज बहाव में लापता हो गए। घटना के तुरंत बाद चलाए गए रैस्क्यू अभियान के दौरान 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि अन्य की लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना को लेकर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।  बताया जा रहा है की सभी लोग पंजाब में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया।

ऊना हादसे में  बहने वालों की सूची 

दीपक भाटिआ पुत्र सुरजीत भाटिआ 

वासी देहलां निकट माहलपुर 

1 पिता सुरजीत पुत्र गुरदास राम

2 माता सास परमजीत कौर 

3 चाचा सरूप चंद 

4 मासी बिंदर 

5 मासी शिन्नो 

6 लड़की भावना (18)

7 लड़की अंजू (20)

8 लड़का हरमीत (12)

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network