ब्यूरोः कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन सड़क पर थपना टनल-02 के पास महला में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, बारिश के बीच एक कार पर पहाड़ी से चट्टान गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बिलासपुर के एम्स अस्पताल ले जाया गया।
मनाली घूमने आए थे पर्यटक
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के निकासी 3 सितंबर को कार में मनाली घूमने गए हुए थे। लौटते समय थपना टनल-02 के पास बीती रात को महला के पास पहाड़ी से उनकी कार पर पत्थर गिरे, जिससे कार में बैठे लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चारों घायलों को एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिन्हें एम्स अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा 3 घायलों का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृत व्यक्ति का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। कार सवार की पहचान कल्याण धाकड़, सुनील धाकड़, महेश धाकड़ निवासी मुरैना और सुदीप धाकड़ निवासी ग्वालियर के तौर पर हुई है।
इस मामले पर डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले पर्यटक मनाली घूमकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 3 अन्य लोगों का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।