ब्यूरो: 1 जून को होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा है। विभाग चुनाव ड्युटी के लिए तैनात कर्मचारियों की ट्रैनिंग करवा रहा है और सुरक्षा के लिहाज से भी जरुरी इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि एक जून को होने वाले चुनाव को लेकर विभाग द्वारा सभी इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाए जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू है जिसकी पालना सुनिश्चित कारवाई जा रही है।इस दौरान अलग अलग तरह की शिकायते भी निर्वाचन विभाग को मिल रही है जिनका निपटारा किया जा रहा है। सी विजिल एप्प और ज़िला निर्वाचन अधिकारी के के माध्यम से भी काफ़ी शिकायते प्राप्त हो रही है जिनकी जांच और निपटारा किया जा रहा है।