ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सड़क हादसा हुआ है। यहां भोलेबाबा की नगरी भरमौर में एक गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। भरमौर के माता भरमाणी मार्ग पर सड़क हादसा पेश आया और अब तक 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 लोग घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में मौजूद समय में मणिमहेश यात्रा चल रही है। इसी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पहले भरमौर के माता भरमाणी मंदिर जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 9 बजे के आसपास गाड़ी काफी गहरी खाई में लुढ़क गई और गाड़ी में सवार चालक सहित कुल 11 लोगों में से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों और घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। कुल 7 लोग घायल हैं।
फिलहाल, शुरुआती जानकारी में पता चला है कि दो अन्य सवार गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि घायलों का उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भरमौर गया है और वहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को चम्बा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। भरमौर पुलिस हादसे कारणों की जांच में जुटी है।
हादसे के दौरान गाड़ी काफी नीचे तक खाई में जा गिरी। सड़क से गाड़ी दिखाई नहीं देने से लोग नीचे खाई की तरफ दौड़े और घायलों को रेस्क्यू किया। घटना के दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट पहले ही गिर गई। लोगों ने ही घायलों को जल्दी निकाला और फिर अस्पताल भेजा।