Sunday 29th of September 2024

हरियाणा में फंस गया पेंच!, होल्ड पर BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें क्यों हो रही है देरी

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 30th 2024 03:58 PM  |  Updated: August 30th 2024 03:58 PM

हरियाणा में फंस गया पेंच!, होल्ड पर BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें क्यों हो रही है देरी

ब्यूरो: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) को लेकर भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को रोक दिया गया है। फिलहाल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में गुरुवार देर शाम को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई और इसमें सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई। 

फिलहाल बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक बार फिर से होगी। माना जा रहा है कि 1 सितंबर तक बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ सकती है। इसके अलावा इस बार चुनावों में बीजेपी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने इस बार टिकट बंटवारे के लिए कुछ खास मापदंड तैयार किए गए हैं। इस बार चुनाव में पार्टी जातिगत समीकरणों को ध्यान में रख कर टिकट देगी। इस दौरान उम्मीदवारों का चयन उनकी जीतने की क्षमता और लोकप्रियता के आधार पर होगा। पार्टी इस बार नेताओं के बच्चों को भी टिकट दे कटी है।  एंटी इंकबेंसी की काट के लिए टिकटों पर कैंची भी चलाई जाएगी। जानकारी के अनुसार, 30 प्रतिशत विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं। कई मंत्रियों का भी इस बार टिकट कट सकता है। बता दें कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।

1 सितंबर तक जारी हो सकती है लिस्ट

उम्मीदवारों की पहली सूची 1 सितंबर को जारी होने की उम्मीद है। बीजेपी ने 2019 में  राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 40 पर जीत हासिल की थी। सरकार बनाने के लिए बीजेपी को दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के साथ गठबंधन करना पड़ा था। इसके बाद  मनोहर लाल खट्टर को CM और दुष्यंत चौटाला डिप्टी CM बनाया गया था। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले ये गठबंधन टूट गया था।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network