Monday 7th of October 2024

Haryana News: गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद कहेंगे बच्चे, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 09th 2024 07:43 PM  |  Updated: August 09th 2024 07:43 PM

Haryana News: गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद कहेंगे बच्चे, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश

ब्यूरोः स्वतंत्रता दिवस से हरियाणा के सभी स्कूलों में 'गुड मॉर्निंग' की जगह 'जय हिंद' बोला जाएगा। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करके आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से शुरू किए गए इस कदम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना पैदा करना है। 

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र में कहा गया है कि 'जय हिंद' का नारा सुभाष चंद्र बोस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिया था और स्वतंत्रता के बाद सशस्त्र बलों की ओर से इसे सलामी के रूप में अपनाया गया था। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, जिला खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को परिपत्र भेजा है। 

शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार, सभी स्कूलों में 'गुड मॉर्निंग' की जगह 'जय हिंद' कहा जाएगा, ताकि छात्रों को "राष्ट्रीय एकता की भावना" और देश के "समृद्ध इतिहास के प्रति सम्मान" से प्रतिदिन प्रेरित किया जा सके। इससे 'जय हिंद' छात्रों को देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदानों की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network