Sunday 6th of October 2024

Hisar School Bus Accident: हिसार में हादसा, निजी स्कूल ने 3 वाहनों को मारी टक्कर

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 04th 2024 02:30 PM  |  Updated: July 04th 2024 02:30 PM

Hisar School Bus Accident: हिसार में हादसा, निजी स्कूल ने 3 वाहनों को मारी टक्कर

ब्यूरोः हिसार में सिरसा-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर9 पर निजी स्कूल बस ने वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्कूल बस बारिश में काफी तेज गति से जा रही थी। स्कूल बस ने पहले 2 से 3 वाहनों को टक्कर मारी, जिसके बाद एक बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। 

बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, बस में 40 स्कूली बच्चे सवार थे। भीड़ ने मौके पर ही ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और तेज गति से बस चला रहा था।

यह हादसा नेशनल हाईवे पर गांव मय्यड़ के पास हुआ। बच्चों को दूसरे वाहन में स्कूल भेज दिया गया है। वहीं ड्राइवर का कहना है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। लोगों ने ड्राइवर की धुनाई भी 

इस मामले में डीपीएस स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज बलवंत का कहना है कि  सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है। साथ में उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने शराब नहीं पी थी।  बारिश में बस के अचानक ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। ड्राइवर को स्कूल में बैठा दिया गया है। गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

बता दें पहले भी ऐसे बस हादसे की खबर सामने आ चुकी है। इसके कारण अब स्कूल बसों की फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network