Saturday 23rd of November 2024

Haryana: बीजेपी में टिकट न मिलने पर लगी इस्तीफों की झड़ी, फूट-फूटकर रोए नेता, छोड़ी पार्टी

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 06th 2024 09:31 AM  |  Updated: September 06th 2024 09:31 AM

Haryana: बीजेपी में टिकट न मिलने पर लगी इस्तीफों की झड़ी, फूट-फूटकर रोए नेता, छोड़ी पार्टी

ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। भाजपा ने 67 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। लिस्ट सामने आने के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया और एक -एक कर के इस्तीफों की झड़ी लग गई।  टिकट ना मिलने पर कुछ नेता रोते हुए भी नजर आए । पार्टी में  बगावत को देख CM सैनी डैमेज कंट्रोल में जुट गए । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के कई पूर्व विधायकों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

 जानें इस लिस्ट की बड़ी बातें

भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। दूसरी ओर, जारी पहली सूची के अनुसार, बीजेपी ने अपने 9 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। भाजपा की पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी, सांसद किरण चौधरी की बेटी और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को टिकट मिला है। इस लिस्ट में कुल आठ महिलाओं को टिकट मिला है। बीजेपी ने 17 विधायक और 8 मंत्री रिपीट किए हैं जबकि एक मंत्री का टिकट कटा है। 

इन विधायकों के कटे टिकट

पलवट से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानीखेड़ा से विशंभर वाल्मिकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला, अटेली से सीताराम यादव, पिहोवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह, सोहना से राज्यमंत्री संजय सिंह और रतिया से लक्ष्मण नापा का टिकट काट दिया गया है। इन सीटों पर नए चेहरों को मौका मिला है। 

इन महिलाओं कों मिला टिकट

बीजेपी ने कालका से शक्ति रानी शर्मा को टिकट दिया है। मुलाना से संतोष सरवन, कलायत से कमलेश ढांडा, रतिया से सुनीता दुग्गल, तोशाम से श्रुति चौधरी, गढ़ी सांपला किलोई से मंजू हुड्डा, कलानौर से रेनू डाबला और अटेली से कुमारी आरती राव सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा विधायक हैं। वह यहां से लगातार जीतते रहे हैं।

इन नेताओं को मिला टिकट

हाल ही में भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना से, संजय कबलाना को बेरी से और श्रुति चौधर तोशाम से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती अटेली से चुनाव लड़ेंगी। कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। 

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा 

हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से लक्ष्मण नापा ने पार्टी छोड़ दी है। बीजेपी ने इस बार रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है। 

जेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था। गिल का कहना है कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली पार्टी नहीं रही।

गिल ने अपने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे रहा हूं। उकलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट का गलत आवंटन न केवल इस क्षेत्र, बल्कि पूरे हरियाणा में पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा।" उन्होंने इस फैसले को लेकर पार्टी नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि टिकट का यह फैसला पूरी तरह से अनुचित है।

शमशेर गिल, जो कई वर्षों से भाजपा से जुड़े रहे हैं और पार्टी के महत्वपूर्ण नेता माने जाते थे, ने कहा कि यह भाजपा अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों पर नहीं चल रही है। उन्होंने कहा, "भाजपा अब उन आदर्शों और मूल्यों से भटक गई है जिन पर यह पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में खड़ी हुई थी। आज की पार्टी में व्यक्तिगत स्वार्थ और गलत निर्णय हावी हो गए हैं।"

तो वहीं, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने भी पार्टी के सभी पदों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। वहीं परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला भी बगावत पर उतर गए हैं।

इसके अलावा, सोनीपत से कविता जैन भी बगावत करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वह बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। कविता जैन पूर्व सीएम मनोहर लाल के ओएसडी रह चुके राजीव जैन की पत्नी है। 

हरियाणा के पूर्व मंत्री कर्ण देव कांबोज ने बीजेपी छोड़ते हुए पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंद्री विधानसभा से 2014 में विधायक और हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले एवं वन विभाग के पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने इंद्री से टिकट न मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में वह भाजपा ओबीसी मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष थे, लेकिन उन्होंने अपने पद के साथ-साथ भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत सिंह चौटाला रानिया विधानसभा से टिकट न दिए जाने से भाजपा से नाराज थे।

चौटाला ने एक बयान में कहा, "मैं किसी भी कीमत पर रानिया विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा। भाजपा ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं रोड शो करके अपनी ताकत दिखाऊंगा। मैं किसी अन्य पार्टी से या स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकता हूं, लेकिन मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा।" 

देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी भाजपा से किनारा कर लिया है, जिसके कारण बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। इसी के साथ सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें भाजपा ने हिसार से भाजपा ने डॉ. कमल गुप्ता को मैदान में उतारा है। 

सावित्री जिंदल ने कहा कि मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हूं, केवल बेटे ने भाजपा ज्वाइन की थी, वह हिसार की सेवा करना चाहती हैं और ऐसे में अब आजाद चुनाव लड़ेंगी और हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार करने गई थी मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की।  

इसके अलावा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नवीन गोयल के साथ भाजपा के 50 से ज्यादा पदाधिकारियों ने इफ्तीफा दिया। पहली बार एक साथ भाजपा के इतने पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। बता दें गुरुग्राम विधानसभा से भाजपा की टिकट के नवीन गोयल प्रबल दावेदार थे। नवीन गोयल ने कहा कि सर्वे में मेरा नाम सबसे ऊपर था। इसके साथ उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है।

लिस्ट जारी करने के बाद पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला ने भाजपा में बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने BJP सरकार में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network