Sunday 29th of September 2024

Haryana: विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच सुबह-सुबह करनाल पहुंचे राहुल गांधी, 'दोस्त' से किया वादा निभाया

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 20th 2024 09:00 AM  |  Updated: September 20th 2024 09:00 AM

Haryana: विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच सुबह-सुबह करनाल पहुंचे राहुल गांधी, 'दोस्त' से किया वादा निभाया

ब्यूरो: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज (20  सितंबर) सुबह हरियाणा के करनाल जिले पहुंचे। वो सुबह करीब साढ़े पांच बजे घोघड़ीपुर गांव में आए थे। यहां पर उन्होंने एक युवक के परिवार से मुलाकात की। 

दरअसल, राहुल गांधी अमित नामक युवक के परिवार से मिलने आए थे। अमित अमेरिका में रहते हैं और वो वहां एक हादसे में घायल हो गए थे। जब राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए थे, तब वहां पर उन्होंने अमित से मुलाकात की थी। वहीं, अब राहुल गांधी उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। अमित के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी यहां से रवाना हो गए।

राहुल गांधी ने पूरा किया वादा 

अमेरिका में अमित से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने वादा किया था कि जब वो भारत जाएंगे तो उनके घरवालों से जरूर मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो वीडियो कॉलिंग भी करेंगे। अपने वादे के अनुसार राहुल गांधी आज सुबह घोघड़ीपुर में अमित कुमार के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमित की मां बीरमती और पिता बीर सिंह से मुलाकात की। वो यहां से  करीब 7.10 बजे रवाना हुए थे।

अमित की मां बीरमती ने बताया कि डेढ़ साल पहले उनके बेटा अमेरिका गया था। उनका बेटा वहीं पर काम करता है। कुछ दिन पहले ही उसका एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद से हमें चिंता हो रही थी। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network