Monday 8th of July 2024

Haryana: विधायक पद से अयोग्य घोषित होंगी किरण चौधरी!, अफताब अहमद ने स्पीकर को लिखा पत्र

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 19th 2024 07:25 PM  |  Updated: June 19th 2024 07:46 PM

Haryana: विधायक पद से अयोग्य घोषित होंगी किरण चौधरी!, अफताब अहमद ने स्पीकर को लिखा पत्र

ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर अफताब अहमद ने विधानसभा स्पीकर को खत लिखकर किरण चौधरी की विधानसभा सदस्य्ता रदद् करने की मांग की है। आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस को बीजेपी ने तगड़ा झटका देते हुए किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को अपनी पार्टी में शामिल कर जाट लैंड में खलबली मचा दी है। किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी की भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने से खफा हो गई थी। वहीं अब किरण चौधरी को स्पीकर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।  

दरअसल किरण चौधरी ने अपना इस्तीफा स्पीकर को ना भेजकर सीधा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दिया है। यानि कि किरण चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की बजाए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। 

इतना ही नहीं हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी कहा है कि उन्हें अभी तक किरण चौधरी का विधायक पद से इस्तीफा नहीं मिला है। यहां बता दें कि जब भी किसी विधायक को इस्तीफा देना होता है तो उसे स्पीकर से मुलाकात कर इस्तीफा देना होता है, जैसा कि रणजीत चौटाला और अभी अंबाला लोकसभा से सांसद बने मुलाना के विधायक वरूण चौधरी ने किया है। हालांकि किरण चौधरी दिल्ली विधानसभा की पूर्व स्पीकर रही है, ऐसे में वो भी विधानसभा के नियमों को तकनीकी तौर पर अच्छी तरह से जरूर जानती होगी।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network