Sunday 24th of November 2024

Haryana: पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में अग्निवीर को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण, सीएम सैनी ने किया ऐलान

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 17th 2024 04:34 PM  |  Updated: July 17th 2024 05:13 PM

Haryana: पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में अग्निवीर को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण, सीएम सैनी ने किया ऐलान

ब्यूरो: आज यानी बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर योजना में भर्ती हुए युवाओं को पुलिस और फॉरेस्ट आदि की भर्ती में सीधी भर्ती करने का प्रावधान किया है। इसके लिए 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इन युवाओं को ग्रुप बी और सी में अधिकतम आयु में 3 साल की छूट मिलेगी। पहले बैच के लिए 5 साल की छूट मिलेगी।

उन्होंने कहा कि ग्रुप बी में एक प्रतिशत और ग्रुप सी में 5 प्रतिशत होरिजेंटल आरक्षण देगी। अगर कोई निजी कंपनी किसी अग्निवीर को 30 हजार रुपये वेतन देती है, तो सरकार उन कंपनी को 60 हजार वार्षिक सब्सिडी देगी। अग्निवीरों को आर्म्स लाइसेंस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अग्निवीर अपना काम करना चाहते है तो 5 लाख तक का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा।

इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अग्निवीर योजना को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी योजना है। इससे स्किल्ड युवा तैयार होता है।  

इसके अलावा मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अगर सड़क पर कोई टक्कर मार कर भाग जाता है तो हमने केंद्र की तर्ज पर हरियाणा में भी योजना शुरू कर रही है। हरियाणा सरकार ऐसे मामलों में मुआवजा देगी और सरकार या प्राइवेट अस्पताल में इलाज की सुविधा देगी। सारा खर्चा सरकार करेगी। ये खर्चा हरियाणा रोड सेफ्टी योजना से होगा। इसको लागू करने के लिए एक स्थाई समिति बनाई जाएगी। जिसमें कई प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक जिला स्तरीय कमेटी भी बनाई जाएगी। अगर दुर्घटना में पीड़ित की मौत हो जाती है तो पैसा परिजनों को देगी।

साथ में सैनी ने कहा कि किसानों और छोटे व्यापारियों को मिट्टी का काम करने में परेशानी आ रही थी। क्योंकि कई बार उनका चालान हो जाता था। इसके लिए हम एक पोर्टल लॉन्च कर रहे हैं। जिसमें वह इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेगा कि कहां से मिट्टी उठानी है और कहां ले जानी है। वह इसका प्रिंट आउट लेकर जाएगा। वह ऑफलाइन भी यह काम कर सकता है। वह माइनिंग विभाग में एक अर्जी देकर आएगा। उसका काम हो जाएगा।‌

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network