Haryana: नूंह में चलती बस में 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे, वाराणसी और मथुरा-वृंदावन से लौटते समय एक्सप्रेस-वे पर हादसा
ब्यूरो: हरियाणा के नूंह जिले में आज सुबह एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। हादसे में 10 टूरिस्टों के जिंदा जलने की खबर है। वहीं 25 टूरिस्ट बुरी तरह झुलसे हैं और गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीमें और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस धू-धू कर जलकर राख हो गई। वहीं पैसेंजरों में चीख पुकार मची रही। राहगीरों और आस-पास के लोगों ने किसी तरह टूरिस्टों को बस से निकाला।
VIDEO | At least eight people were killed when the bus they were travelling in caught fire on the Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway near Nuh, #Haryana, late on Friday.(Source: Third Party) pic.twitter.com/xeE7XkhBGD
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट बस में करीबर 60 लोग सवार थे, जो पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। टूरिस्ट बनारस और वृंदावन के दर्शन करके लौट रहे थे। घायल टूरिस्टों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पीछे से धू-धू कर जल रही थी और सवारियों में चीख पुकार मची थी। जब तक सवारियां उतरतीं, आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था
🚨 BREAKING NEWS: Major accident on Kundli-Manesar-Palwal Expressway, Nuh district, Haryana. Tourist bus caught fire, 8 passengers burnt alive, many injured. All were returning from Mathura-Vrindavan. #Breaking #Haryana #BusAccidentvideo: @HindBreakNews pic.twitter.com/vSlRyhaJUl
— The Breaking Report (@TheBreakingRprt) May 18, 2024
हादसास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर को आग लगने का पता ही नहीं चला। लोगों ने पीछा करके बस रुकवाई और आग बुझाने का प्रयास किया। बचाव अभियान चलाते हुए सवारियों को बस से निकाला। पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने पहुंचने में देरी कर दी। लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। घायलों को तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया मौके पर पहुंचे। तावडू के SDM संजीव कुमार, तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार और DSP भी हादसास्थल पर पहुंचे। शव बुरी तरह जले हुए हैं, जिनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
#WATCH | Haryana: Nuh MLA Aftab Ahmed says, "I would say that this is a very painful, sad and heart-wrenching incident. The devotees were returning from Vrindavan. The bus caught fire and several people inclduing elderly, women, and children got injured..." https://t.co/9CH49oIoMo pic.twitter.com/XRChEw2oTc
— ANI (@ANI) May 18, 2024