Monday 25th of November 2024

मुझे लगता है कि साजिश हुई है..., विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर भूपेंद्र हुड्डा का बयान

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 07th 2024 03:49 PM  |  Updated: August 07th 2024 03:59 PM

मुझे लगता है कि साजिश हुई है..., विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर भूपेंद्र हुड्डा का बयान

ब्यूरोः पेरिस ओलंपिक में महिला विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने के बाद डिस्कवालीफाई होने पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने कभी इस प्रकार से डिस्क्वालीफाइड करने के बारे में नहीं सुना है। मैं भी खेलो में रुचि रखता हूं। आगे उन्होंने कहा कि क्या कारण रहे कि फाइनल में जाने और सिल्वर मेडल पक्का होने के बाद ऐसा हुआ। सरकार को इसमें दखल देना चाहिए। मुझे लगता है कि साजिश हुई है

इसके साथ हरियाणा के पूर्व सीएम ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। विनेश बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं और उन्होंने दुनिया में अपना नाम कमाया है। इसे चुनौती दी जानी चाहिए। इसकी जांच होनी चाहिए और मुझे लगता है कि कोई साजिश रची गई है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासी स्तब्ध हैं, खेल इतिहास का यह “ब्लैक डे” है। ये एक बहुत बड़ा “नफरती षड्यंत्र” है। उन्होंने कहा कि पहले कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा के उस समय के पीएम मोदी के चहेते सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़नाओं से सताया। फिर भाजपाईयों ने देश की इस बेटी को जंतर मंतर की सड़कों पर पुलिस से घिसटवाया। इसके बाद मोदी सरकार ने इस बेटी पर FIR दर्ज करवाया।

उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी विनेश फोगाट ने फिर भी कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया। पेरिस ओलंपिक में विश्व की अजेय पहलवान यूई सुसाकी व दो और चैंपियन पहलवानों को हराया व देश का तिरंगा लहराया। लेकिन षड्यंत्रकारियों को ये भी रास नहीं आया।

सुरजेवाला ने देश के सीधे सवाल -:

  • कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई ?
  • किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा ?
  • किसने किया ताक़त का बेज़ा इस्तेमाल ?
  • किसका चेहरा बचाने की हुई कोशिश ?

लेकिन जान लें कि हरियाणा व देश का बच्चा बच्चा उसके साथ है, हमारे लिए वो ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर है।

उन्होंने कहा कि षड्यंत्र का चक्रव्यूह जरूर टूटेगा, चेहरे बेनकाब जरूर होंगे। विनेश, देश कह रहा है….खूब लड़ी मर्दानी वो तो, भारत की बिटिया रानी है।

इसके अलावा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज जब पूरा देश टेलीविजन के सामने आँखे गड़ाये विनेश के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने का इंतजार कर रहा था, उसी समय उनके अयोग्य घोषित होने की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश दुखी है और सबके दिल मे दर्द है। लेकिन विनेश पूरे देश की नजर में चैंपियन थी, चैंपियन हैं और चैंपियन रहेगी। जब सारी दुनिया के खिलाड़ी मैट प्रैक्टिस कर रहे थे तब वो महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिये वो धरने की दरी पर बैठी थी। विनेश ने 3 बाउट ठीक वजन में खेली और जीत कर फाइनल में पहुंची तो उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल के लिये योग्य माना जाना चाहिए और इसकी भारतीय ओलंपिक संघ को अपील करनी चाहिए।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network