Sunday 24th of November 2024

Haryana Election 2024: चुनाव से पहले पंचकूला में धारा 163 लागू, निगरानी के लिए आईटी एक्सपर्ट की टीम

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  October 02nd 2024 06:00 PM  |  Updated: October 02nd 2024 06:00 PM

Haryana Election 2024: चुनाव से पहले पंचकूला में धारा 163 लागू, निगरानी के लिए आईटी एक्सपर्ट की टीम

ब्यूरो: पंचकूला में चुनाव से पहले भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस आयुक्त शिबास कविराज और पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में पंचकूला में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। चुनाव के 72 घंटे पहले से 4 विशेष अंतरराज्यीय बॉर्डर नाकों पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की सख्ती से तलाशी ली जाएगी।

पंचकूला में 12 एसएसटी टीम लगातार 24 घंटे हर व्यक्ति और वाहन पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त के सख्त निर्देशानुसार, हर प्रबंधक थाना के अर्धसैनिक बल के सहयोग से हर गली, मोहल्ला, मार्किट, सेक्टर में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को लेकर लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ।

पुलिस ने कहा कि चुनाव को लेकर 4 क्राइम यूनिट टीम इंस्पेक्टर रैंक अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई है। ये टीमें विशेषकर चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, अवैध शराब, कैश, हथियार इत्यादि के बारे में सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई करेंगी।

पंचकूला और कालका में 455 बूथ

पंचकूला और कालका विधानसभा चुनाव के लिए कुल 455 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की 12 एसएसटी टीम, 6 एफएसटी टीम और 20 पेट्रोलिंग टीम (12 कालका, 08 पंचकूला) तैनात की गई है। इसके अलावा, 116 क्रिटिकल बूथों पर अर्धसैनिक बल सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि चुनाव को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया जा सके।

पेट्रोलिंग पार्टी लगातार मतदान केंद्रों के साथ तालमेल बनाकर हर गतिविधि के बारे में अवगत रहेगी। ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न न हो। जिला में बॉर्डर नाकों पर 12 एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) पर तैनात है, जो हर व्यक्ति और वाहन पर निगरानी कर रही है। अब तक निगरानी में 85.99 लाख रुपए कैश, अवैध शराब तस्करी के 47, जुआ के 17 और ड्रग तस्करी के 21 मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है।

इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम) पर निगरानी हेतु आईटी एक्सपर्ट की एक टीम गठित की है। ये टीम साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया की निगरानी की जाएगी और किसी प्रकार की फेक न्यूज फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू है, इसे उल्लंघन न करें। यदि आपके पास किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या चुनाव संबंधी सूचना है तो तुरंत पुलिस को डायल 112 या 708-708-1100 पर सूचित करें।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network