Sunday 24th of November 2024

Haryana: गोहाना अनाज मंडी में संत कबीर जयंती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम सैनी, की कई बड़ी घोषणाएं

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 22nd 2024 06:10 PM  |  Updated: June 22nd 2024 06:10 PM

Haryana: गोहाना अनाज मंडी में संत कबीर जयंती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम सैनी, की कई बड़ी घोषणाएं

ब्यूरो: गोहाना की नई अनाज मंडी में शनिवार को संत कबीर जयंती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे और मंच से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह का संबोधन 

गोहाना में रोहतक और जींद रोड के बायपास की पहले भी घोषणा की गई थी ज़मीन उपलब्ध होते ही इसका निर्माण जल्द ही पूरा किया जाएगा 

सभी SC-BC वर्ग के धर्मशाला के लिए 100 करोड़ रुपया की घोषणा हमने की

आयोजन करने वाली स्थानीय संस्था को लाइब्रेरी और भवन के लिए 31,00,000 रुपया की घोषणा 

गोहाना नगर परिषद से किसी भी एक चौक का प्रस्ताव संत कबीर नाम पर भिजवाकर उनके नाम से चौक का नाम किया जाएगा

सरकार के सभी विभागों में जल्द ही पुराना बैकलॉग पूरा किया जाएगा

कबीर संत कबीर वाणी का पूरी दुनिया में एक अलग महत्व 

संत महापुरुषों के संदेश हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास के पथ पर अग्रसर 

कई लोग महापुरुषों के नाम पर राजनीति करते हैं 

विपक्ष ने संविधान बदलने के नाम पर जनता को गुमराह किया 

संविधान केवल एक पुस्तक नहीं बल्कि इस देश की आत्मा है 

विपक्ष के लोग ज़मीन से कट चुके हैं 

संत कबीर ने हमेशा शोषित वर्गों के लिए आवाज़ उठायी 

हमारी सरकार भी संत कबीर के बताए मार्ग पर चलते हुए अंत्योदय की भावना से कर रही है काम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते हैं सबसे पहला कार्य किसानों के लिए सम्मान निधि देने का किया 

हैप्पी योजना के तहत ग़रीब परिवारों को प्रति व्यक्ति सालाना एक हज़ार किलोमीटर बस यात्रा की सुविधा दी 

9 बजे से लेकर 11 तक अधिकारी आम जनता की समस्याएं सुनना निश्चित कर रहे हैं,जिसका रिव्यु मैं स्वयं चंडीगढ़ से लेता हूँ 

संत कबीर कुटीर के दरवाज़े हमेशा आम जनता के लिए खुले रहेंगे 

परिवार पहचान पत्र या फिर कोई भी सरकारी योजना लेते हुए कोई समस्या आ रही है तो समस्या को दूर किया जा रहा है 

किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network