Monday 8th of July 2024

Haryana: CM नायब सैनी की बड़ी घोषणा, 20 हजार गरीब परिवारों को मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट, रजिस्ट्री भी कराएगी सरकार

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 09th 2024 02:09 PM  |  Updated: June 09th 2024 02:09 PM

Haryana: CM नायब सैनी की बड़ी घोषणा, 20 हजार गरीब परिवारों को मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट, रजिस्ट्री भी कराएगी सरकार

ब्यूरो: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज यानि रविवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि सरकार प्रदेश के 20 हजार गरीब परिवारों को 100 गज के प्लाट देगी। इसके साथ ही अब सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले प्लाट की रजिस्ट्री भी कराएगी।

लोकचुनाव के परिणाम आ चुके है। हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिलीं है। चुनावों के नतीजों के आने बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहली प्रेस कॉन्फेंस की है। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को प्लॉट का कब्जा और रजिस्ट्री दी जायेगी। पहले गरीब बीपीएल परिवार जिन्हें 100 गज के प्लॉट देने की बात कही गई थी लेकिन उनके नाम रजिस्ट्री नहीं हुई थी। इसकी योजना हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बनाई था। इसमें 20 हजार लाभार्थियों की संख्या है, जिन्हें पॉजिशन और प्लॉट दिया जाएगा। 

सीएम सैनी ने कहा कि इसकी घोषणा कांग्रेस ने तो कर दी थी, लेकिन बिना कागज के गरीब लोगों का काम नहीं हुआ। गांधी जी के नाम पर योजना को शुरू किया, लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्लॉट का कब्जा भी दिया जाएगा और रजिस्ट्री भी की जाएगी। सैनी ने कहा कि सोनीपत में कल यानी सोमवार को बीपीएल परिवार के लाभार्थियों को प्लॉट का पॉजिशन और उनकी रजिस्ट्री भी मौके पर करवारप कागज दिए जाएंगे। 

सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रापर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र (PPP) को लेकर लोगों की जो समस्या है उनके समाधान के लिए तमाम जिलों के डीसी की ड्यूटी निर्धारित की है, वह हर जिले में जनता दरबार लगा के लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। 9 से 11 बजे रोजाना सिविल सचिवालय में ये दरबार लगेगा। जहां डीसी तीन घंटे बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। सीएम ने बताया कि इसकी निगरानी के लिए मुख्य सचिव ऑफिस में एक वॉर रूम बनाया गया है, जहां से खुद सीएस शाम को जिलों में आई एप्लिकेशनों की समीक्षा करेंगे। सीएम ने बताया कि वह खुद इसकी निगरानी करेंगे।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network