Monday 30th of September 2024

कंगना रनौत के बयान पर हरियाणा BJP ने साधी चुप्पी, किसान नेता बोले- सोच समझकर करें बयानबाजी

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 25th 2024 03:27 PM  |  Updated: August 25th 2024 03:27 PM

कंगना रनौत के बयान पर हरियाणा BJP ने साधी चुप्पी, किसान नेता बोले- सोच समझकर करें बयानबाजी

ब्यूरो: ''यहां जो किसान आंदोलन कर रहे थे, वहां लाशें लटक रही थीं और रेप हो रहा था...'' यह विवादित बयान किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी की प्रमुख सांसद और हमेशा विवादों में रहने वाली कंगना रनौत ने दिया है। कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं । कंगना अक्सर किसानों को लेकर विवादित बयान देती रहती हैं, अब एक निजी न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिर जहर उगला है। कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' के बारे में बात कर रही थीं। इस बीच उन्होंने पंजाब, किसान आंदोलन, कांग्रेस, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद आदि पर तीखा हमला बोला और खुद को सच्चा अभिनेता और बेदाग बताया।

"पंजाब को लेकर उगला जहर"

कंगना ने कहा, ''मैंने 'उड्डा पंजाब' जैसी न जाने कितनी फिल्मों के जरिए उन्हें दिखाने की कोशिश की कि वहां क्या चल रहा है, पहली बात तो ये है कि लोगों को समझ नहीं आता कि क्या धर्मांतरण हो रहा है, क्या खालिस्तानी गैंग है. या ड्रग।'' माफिया, देश जानना चाहता है कि वहां क्या चल रहा है। वे कानून अपने हाथ में लेकर न्याय करना चाहते हैं, जो ठीक नहीं है।''

चंडीगढ़ थप्पड़ कांड को लेकर कंगना ने कहा, 'वे लोग मुझ पर हमला करके मेरी बोलने की आजादी छीनना चाहते हैं और पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है वह ठीक नहीं है।'

"यहाँ भी बांग्लादेश बनने में ज्यादा समय नहीं लगा"

बांग्लादेश के बारे में कंगना ने कहा, ''बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसे यहां पंजाब में होने से पहले ज्यादा समय नहीं लगा होगा, किसानों का जो आंदोलन हुआ, लटकती हुई लाशें थीं, बलात्कार हो रहे थे और जब तीन काले कृषि कानून आए वापस ले लिए गए, देश ने सोचा नहीं था कि बिल वापस होंगे, लेकिन वो किसान अभी भी वहीं बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी योजना के तहत हुआ, जैसा बांग्लादेश में हुआ।

कंगना ने हमला बोलते हुए कहा, ''ये लोग सोचते हैं कि इनका धंधा ऐसे ही चलता रहेगा और भले ही देश गर्त में चला जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता है।'' क्योंकि अगर देश कुएं में गिरेगा तो आप भी कुएं में गिरेंगे, ये बात उन्हें रोज बतानी चाहिए।

'राहुल गांधी को भी पसंद आएगी फिल्म'

उन्होंने फिल्म 'इमरजेंसी' के बारे में कहा कि यह फिल्म काफी ईमानदारी से बनाई गई है। यहां किसी के विरोध का सवाल ही नहीं है। राहुल गांधी को भी फिल्म पसंद आएगी। फिल्म देखने के बाद वे आंतरिक रूप से इसकी सराहना करेंगे, लेकिन बाहर से क्या कहें, यह समझ में नहीं आता।

महिलाओं की सुरक्षा के बारे में क्या?

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा शुरू से ही उनका पहला कदम रहा है। यह मेरे लिए चिंता का विषय रहा है और इसकी वजह से मैंने अपना करियर भी बर्बाद कर लिया है।' इसलिए मैंने भी आइटम सॉन्ग का विरोध किया, मुझे भी कई आइटम सॉन्ग के ऑफर मिले लेकिन मैंने नहीं किए। क्योंकि मेरा अस्तित्व मुझे इजाजत नहीं देता।

किसानों ने बोला हमला 

भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्‌डा ने कहा, 'कंगना को सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए। किसानों की शहीदी का कंगना मजाक बना रही है। किसानों को रेपिस्ट कहना घोर निंदनीय है। कम से कम अपने पद की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। कंगना को तुंरत अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो किसान इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

गौरतलब है कि कंगना रनौत शुरू से ही पंजाब और पंजाब के किसानों के बारे में गलत बोलती रही हैं और किसानों के खिलाफ जहर उगलती रही हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी नई फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए सिखों का दामन थामा है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network