ब्यूरोः हरियाणा में झज्जर जिले में कांग्रेस ने एक और बागी को पार्टी से आऊट किया है। दरअसल, बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून को पार्टी ने निष्कासित कर दिया। बता दें कांग्रेस की लिस्ट में नाम न आने के चलते राजेश जून निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर हाईकमान ने ये फैसला सुनाया है। कांग्रेस ने राजेश जून को 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले पार्टी ने कुछ दिन पहले निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को कांग्रेस ने निष्कासित किया था। चित्रा सरवारा अंबाला कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं थी। पार्टी ने चित्रा सरवारा को भी 6 साल के बाहर का रास्ता दिखा दिया है। चित्रा के बाद राजेश जून दूसरे बागी जिन्हें पार्टी ने निष्कासित किया है।
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की लिस्ट में नाम न आने से नाराज होकर राकेश जून ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और बगावत कर दी थी। इसके साथ ही 11 सितंबर को नामांकन दाखिल कर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक राजेंद्र जून को चुनाव में उतारा है।