Monday 30th of September 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लेगी जायजा

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 12th 2024 01:48 PM  |  Updated: August 12th 2024 01:48 PM

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लेगी जायजा

ब्यूरो: चुनाव आयोग की टीम आज से हरियाणा के दो दिन के दौरे पर है। इस दौरान चुनाव आयोग की टीम हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी। इसके साथ ही चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेताओं से बात भी कर सकती है। यह दौरा आज से शुरू हो रहा है। तैयारियों को लेकर जो भी इनपुट होगा उसे टीम के सदस्य भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) को देंगे। 

4 राज्यों में होंगे चुनाव

बता दें कि इस साल चार राज्यों में चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव की नोटिफिकेशन 25 अगस्त तक जारी हो सकती है। हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल का कहना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए करीब 22 जिलों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा EVM को चेक करवाया जा रहा है। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network