Sunday 24th of November 2024

Haryana Election 2024: बीजेपी ने 9 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट, 17 MLA और 8 मंत्री किए रिपीट

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 04th 2024 10:07 PM  |  Updated: September 04th 2024 10:07 PM

Haryana Election 2024: बीजेपी ने 9 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट, 17 MLA और 8 मंत्री किए रिपीट

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। भाजपा ने 67 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

दूसरी ओर, जारी पहली सूची के अनुसार, बीजेपी ने अपने 9 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। भाजपा की पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी, सांसद किरण चौधरी की बेटी और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को टिकट मिला है। इस लिस्ट में कुल आठ महिलाओं को टिकट मिला है। बीजेपी ने 17 विधायक और 8 मंत्री रिपीट किए हैं जबकि एक मंत्री का टिकट कटा है। 

इन विधायकों के कटे टिकट

पलवट से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानीखेड़ा से विशंभर वाल्मिकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला, अटेली से सीताराम यादव, पिहोवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह, सोहना से राज्यमंत्री संजय सिंह और रतिया से लक्ष्मण नापा का टिकट काट दिया गया है। इन सीटों पर नए चेहरों को मौका मिला है। 

इन महिलाओं कों मिला टिकट

बीजेपी ने कालका से शक्ति रानी शर्मा को टिकट दिया है। मुलाना से संतोष सरवन, कलायत से कमलेश ढांडा, रतिया से सुनीता दुग्गल, तोशाम से श्रुति चौधरी, गढ़ी सांपला किलोई से मंजू हुड्डा, कलानौर से रेनू डाबला और अटेली से कुमारी आरती राव सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा विधायक हैं। वह यहां से लगातार जीतते रहे हैं।

इन नेताओं को मिला टिकट

हाल ही में भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना से, संजय कबलाना को बेरी से और श्रुति चौधर तोशाम से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती अटेली से चुनाव लड़ेंगी। कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network