Haryana Election 2024: हरियाणा में भाजपा को एक और झटका, भजन गायक कन्हैया मित्तल थामेंगे कांग्रेस का दामन
ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा को एक और झटका लगा है। दरअसल, मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। राम मंदिर के भव्य आयोजन से पहले मित्तल ने मशहूर भजन गाया- 'जो राम को लाए थे, हम उनको लाएंगे'।
कन्हैया मित्तल ने कहा है कि मेरे मन में कांग्रेस है। भाजपा ने ऐसा फैलाया कि मैं उनके के लिए गाना गाता हूं। उन्होंने मेरे गाने का इस्तेमाल किया, इससे मुझे बहुत दिक्कतें हुईं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की सेवा कहीं से भी की जा सकती है।
कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कन्हैया मित्तल ने कहा कि आने वाले समय में सब साफ हो जाएगा। मेरी हरियाणा में काम करने की इच्छा है। बात बनती है तो मैं हरियाणा में कांग्रेस के साथ काम करना चाहूंगा।
#WATCH | Lucknow: On rumours of singer Kanhaiya Mittal joining Congress, Congress leader Pramod Tiwari says, "...He is the one who sang the song 'Jo Ram Ko Laye Hain Hum Unko Layenge'...People who were associated with the BJP are getting disillusioned. If the person who wrote the… pic.twitter.com/zmF7pOt7QQ
— ANI (@ANI) September 8, 2024
गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह वही हैं जिन्होंने जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' गाना गाया था...जो लोग भाजपा से जुड़े थे उनका मोहभंग हो रहा है। अगर राम मंदिर पर गाना लिखने वाला व्यक्ति पार्टी छोड़ रहा है तो भाजपा के लिए आत्मचिंतन का समय आ गया है।