Sunday 29th of September 2024

अग्निवीर को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2100 रु, हरियाणा में बीजेपी के 20 बड़े वादे

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 19th 2024 12:15 PM  |  Updated: September 19th 2024 01:38 PM

अग्निवीर को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2100 रु, हरियाणा में बीजेपी के 20 बड़े वादे

ब्यूरो: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। घोषणापत्र के अनुसार, लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा और प्रत्येक शहर में 50,000 स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। घोषणापत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "कांग्रेस के लिए यह दस्तावेज (घोषणापत्र) महज औपचारिकता है।

उनके लिए यह दस्तावेज महज रस्म अदायगी है और उनके लिए यह दस्तावेज लोगों को धोखा देने का है। 10 साल पहले हरियाणा की छवि क्या थी? हरियाणा की छवि 'खारची' और 'पर्ची' के आधार पर नौकरी पाने की थी। हरियाणा जमीन घोटालों के लिए जाना जाता था...हमारे लिए 'संकल्प पत्र' बहुत महत्वपूर्ण है। हम हरियाणा की निरंतर सेवा कर रहे हैं..."

Haryana की जनता से BJP ने किये ये वादें

24 फसलों की MSP पर होगी खरीद.

महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना में हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये.

हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलिंडर.

हरियाणा के अग्निवीरों को राज्य सरकार देगी नौकरी.

OBC उधमियों को मिलेगा 25 लाख तक का कर्ज.

ग्रामीण छात्राओं को स्कूटी देने का भी वादा.

हर जिले में होगी ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग.

पिछड़ी जातियों के लिए बनेगा अलग-अलग कल्याण बोर्ड.

2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी मिलेगी.

नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी.

शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख घर बनाए जाएंगे.

फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत होगी.

‘चिरायु आयुष्मान योजना’ के तहत 10 लाख तक का होगा मुफ्त इलाज.

सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सेवा मुफ्त मिलेगी.

साइंटिफिक फॉर्मूले के तहत मासिक पेंशन में होगी वृद्धि

आपको बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने सत्ता में आने पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और जातिगत सर्वेक्षण के वादों समेत सात गारंटियों की घोषणा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और चुनाव के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में गारंटियों की घोषणा की गई।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network