ब्यूरो: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए आजाद समाज पार्टी (Aazad Samaj Party) और जननायक जनता पार्टी में गठबंधन हो गया है। दिल्ली में मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने इस बात का ऐलान किया है। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के फाउंडर चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Ravan) भी मौजूद रहे। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से जेजेपी (JJP) 70 सीटों और आजाद समाज पार्टी (ASP) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
किसान कमेरे आगे बढ़ - जीत ले अपना चंडीगढ़ !जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान आज दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस कर दिया गया। जननायक जनता पार्टी हरियाणा की 70 सीटों और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) हरियाणा की 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने… pic.twitter.com/09ZHoLsZG6
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 27, 2024
#WATCH | Jannayak Janta Party (JJP) and Chandra Shekhar Azad's Azad Samaj Party (Kanshi Ram) formed an alliance for the Haryana Assembly elections. "Out of 90 seats, JJP to contest on 70 seats and Azad Samaj party on 20 seats, " says JJP leader Dushyant Chautala https://t.co/7GLELINaog pic.twitter.com/53q532WXjv
— ANI (@ANI) August 27, 2024
दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आजाद समाज पार्टी से गठबंधन का ऐलान कहते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी( कांशीराम) 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
हमारे मुद्दे साफ है- चंद्रशेखर
गठबंधन के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारे मुद्दे साफ है। जिसमें हम युवाओं के लिए रोजगार, समाजिक न्याय और निजीकरण खत्म करना, गरीबों को महंगाई से राहत, एमएसपी, प्रमोशन में आरक्षण और बेहतर कानून व्यवस्था शामिल है। हमें उम्मीद है कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर हमारा गठबंधन जीतेगा।