ब्यूरो: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर का नाम अक्सर विवादों से जुड़ता रहा है। हालांकि उस वक्त उनका नाम काफी खराब हुआ था जब साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने उनके ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे। तनुश्री दत्ता के मुताबिक 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ बदसलूकी की थी। इस खबर ने हर तरफ हंगामा मचा के रख दिया था। हालांकि अब हाल ही में 6 साल बाद नाना पाटेकर ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा- यह सब झूठ था इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया।
#MeToo
भारत में #MeToo मूवमेंट स्टार्ट करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस के साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर उनका कहना है कि साल 2008 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था।
इससे पहले भी 2018 में तनुश्री ने आरोप लगाया था जिसे लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। उस वक्त आरोप लगाने पर नाना पाटेकर ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि उस समय सेट पर 50 लोग थे, मुंबई पुलिस को जांच के दौरान कोई सबूत न मिलने पर नाना पाटेकर को इन आरोपों से बरी कर दिया गया था।
नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने खुद पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि में जनता था यह सब झूठ था इसलिए मुझे इस बात पर गुस्सा नहीं आया। जब सब कुछ झूठ है तो मुझे क्यों गुस्सा आना चाहिए और यह सब बाते बहुत पुरानी है, उनके बारे में क्या बात कर सकते हैं। साथ ही उन्होनें कहा, मैं सच्चाई जानता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया था।