Tuesday 26th of November 2024

मुझे मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, 'मेरे परिवार की जान को खतरा', मुंबई पुलिस से बोले सलमान खान

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 24th 2024 05:18 PM  |  Updated: July 24th 2024 06:59 PM

मुझे मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, 'मेरे परिवार की जान को खतरा', मुंबई पुलिस से बोले सलमान खान

ब्यूरो: मुंबई में सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग मामले में अभिनेता ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस को दिए गए बयान में फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कहा कि परिवार को खतरा है। उन्होंने पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से उनकी जान को खतरा हो सकता है। सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में सलमान का बयान भी दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि सलमान खान ने इस मामले में 4 जून को अपना बयान दर्ज कराया था।

क्या कहा सलमान ने?

पुलिस को दिए गए अपने बयान में सलमान ने कहा, ''मैं पेशे से फिल्म अभिनेता हूं और पिछले 35 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। कई मौकों पर मुंबई के बांद्रा में बैंडस्टैंड के पास मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास मेरे शुभचिंतकों और प्रशंसकों की भीड़ जमा हो जाती है... मैं अपने फ्लैट की पहली मंजिल की बालकनी से हाथ हिलाकर उन्हें अपना प्यार जताता हूं. ऐसा कई मौकों पर होता है. साथ ही जब मेरे घर पर कोई पार्टी होती है, दोस्त और परिवार, मेरे पिता आते हैं, तो मैं भी उनके साथ बालकनी में समय बिताता हूं. काम के बाद या सुबह-सुबह मैं ताजी हवा लेने के लिए बालकनी में चला जाता हूं. मैंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी हुई है.'' सलमान ने बताया कि 2022 में उनके पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जब उनके पिता को एक पत्र मिला था, जिसमें अभिनेता और उनके परिवार को धमकी दी गई थी. यह पत्र उनके अपार्टमेंट की बिल्डिंग के दूसरी तरफ बेंच पर रखा हुआ था. इसके अलावा सलमान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि मार्च 2023 में, ''मुझे मेरी टीम के एक कर्मचारी से मेरी आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक मेल मिला था, जिसमें मुझे और मेरे परिवार को लॉरेंस बिश्नोई द्वारा धमकी दी गई थी. मेरी टीम ने इस संबंध में बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी।''

''इस साल जनवरी में, दो लोग फर्जी नाम और पहचान पत्र के साथ पनवेल में मेरे फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पनवेल पुलिस ने उन दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मुझे पुलिस से पता चला था कि मेरे फार्महाउस में घुसने की कोशिश करने वाले दोनों अपराधी राजस्थान के फाजिल्का गांव के थे, जो लॉरेंस बिश्नोई का गांव भी है''।

उन्होंने आगे कहा ''मैंने अपने साथ के सभी लोगों, अपने रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों को हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा है...मैंने अपने साथ के सभी लोगों, अपने रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों को हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा है। मुझे मुंबई पुलिस द्वारा वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। मेरी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित पुलिसकर्मी, अंगरक्षक, निजी सुरक्षा अंगरक्षक मेरे साथ रहते हैं''।

इस साल 14 अप्रैल को हुई घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ''मैं सो रहा था जब मैंने पटाखे जैसी आवाज सुनी। सुबह के 4:55 बजे बॉडीगार्ड ने मुझे बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल की बालकनी पर बंदूक से फायरिंग की है। इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।''

उनके बॉडीगार्ड ने उनके घर के बाहर हुए हमले के बाद बांद्रा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। अपने बयान में उन्होंने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का जिक्र किया, जिसने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली। ''इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने एक इंटरव्यू में मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की बात कही थी। इसलिए मेरा मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के साथियों की मदद से मेरे परिवार के सदस्यों के सोते समय फायरिंग की,'' उन्होंने अपने बयान के आखिर में कहा।

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी अगली फिल्म सिकंदर में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन ए आर मुरुगादोस कर रहे हैं और इसे उनके दोस्त और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network