Friday 22nd of November 2024

ED Action On Raj Kundra: ईडी ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 18th 2024 04:52 PM  |  Updated: April 18th 2024 04:52 PM

ED Action On Raj Kundra: ईडी ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई

ब्यूरोः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित फ्लैट समेत उनकी करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। मुंबई जोनल कार्यालय ने अनंतिम रूप से रुपये की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया है। बता दें ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  की है।

धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा से संबंधित 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें जुहू में स्थित शिल्पा शेट्टी का आवासीय फ्लैट, पुणे में स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। 

ईडी ने मेसर्स वेरिएबल टेक पीटीई लिमिटेड, दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कई एमएलएम एजेंटों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। शिकायत में आरोप लगाया कि राज कुंद्रा ने बिटकॉइन के रूप में प्रति माह 10 प्रतिशत रिटर्न के झूठे वादे के साथ भोली-भाली जनता से बिटकॉइन के रूप में भारी मात्रा में धनराशि एकत्र की थी, जो साल 2017 में ही 6,600 करोड़ रुपये थी।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network