Lok Sabha Election 7th Phase Voting: सातवें चरण का मतदान हुआ संपन्न, पश्चिम बंगाल में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
ब्यूरोः लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान आज यानी 1 जून को 7 बजे से शुरू होगा। इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एकमात्र सीट शामिल हैं।। इस चरण में 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा।
शाम 5 बजे तक कहां-कितना मतदान?
सातवें चरण में 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान हुआ। आइए जानिए किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।
दोपहर 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदान
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदान हुआ है और झारखंड 60 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है।
दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत वोटिंग
चुनाव आयोग ने देश की 57 सीटों पर हो रही वोटिंग के आंकड़ों को जारी कर दिया है। दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। नीचे राज्यवर वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी गई है।
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवार के साथ वोट डाला
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 31.92 प्रतिशत वोटिंग हिमाचल प्रदेश में और सबसे कम 22.64 प्रतिशत वोटिंग ओडिशा में हुई है।
सुबह 11 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?
पंजाब में सुबह 9 बजे तक 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 9.64 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान
सुबह 9:00 बजे लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 9:00 बजे तक 15.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं, छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।
#WATCH | After casting his vote, Punjab CM Bhagwant Mann says, "People of Punjab are aware and they vote in large numbers. We should use our right to vote. I appeal to Punjabis to come out of their homes and vote and choose good representatives who can work for you. Today I cast… https://t.co/dqeHuP5OwA pic.twitter.com/eIHr8A8XF7
— ANI (@ANI) June 1, 2024
भगवंत मान ने VVPAT पर उठाए सवाल
संगरूर में अपना वोट डालने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग जागरूक हैं और वे बड़ी संख्या में वोट करते हैं। हमें वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। मैं पंजाबियों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट करें और अच्छे प्रतिनिधियों को चुनें। ऐसे लोगों को चुनें जो आपके लिए काम कर सकें। आज मैंने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. वीवीपैट (मतदान केंद्र पर) में कुछ समस्या थी और अधिकारियों ने इसे बदल दिया।
पोलिंग बूथों पर दिख रहा लोगों का उत्साह- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने अपने पिता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर नजर डालें तो लोगों में भारी उत्साह है। लोग लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं। हर कोई अच्छी सरकार के लिए वोट डालने निकला है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जनता के लिए बहुत काम किया है और मुझे विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा।
सातवें चरण में चर्चित चेहरे
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुछ सबसे चर्चित उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनुराग ठाकुर, चरणजीत सिंह चन्नी, महेंद्र नाथ पांडे, रवि शंकर प्रसाद, अभिषेक बनर्जी, कंगना रनौत, मनीष तिवारी, मीसा भारती, अनुप्रिया सिंह पटेल, नीरज शेखर, पवन सिंह, रवि किशन, उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव, हंस राज हंस और सीता सोरेन शामिल हैं।
प्यारे देशवासियों!आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है।मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं।आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2024
4 जून को होगा नया सवेरा- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों से सातवें चरण में वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्यारे देशवासियों, आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से अंतिम प्रहार जरूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है।
#WATCH | BJP leader Jaiveer Shergill casts his vote for the last phase of #LokSabhaElections2024 at a polling station in Jalandhar, Punjab. AAP's Pawan Kumar Tinu, BJP's Shushil Kumar Rinku and Congress' Charanjit Singh Channi are up against in the constituency. pic.twitter.com/ThRdxfRDo9
— ANI (@ANI) June 1, 2024
भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने जालंधर में डाला वोट
भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने जालंधर, पंजाब के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए अपना वोट डाला
#WATCH | Bihar: RJD chief Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi and their daughter & party candidate from Saran Lok Sabha seat Rohini Acharya leave from a polling booth in Patna after casting their vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/LTmGnXM4BH
— ANI (@ANI) June 1, 2024
लालू यादव, राबड़ी देवी ने डाला वोट
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी एवं सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पटना में वोट डाला है।
#WATCH | Punjab: Congress candidate from Gurdaspur Lok Sabha constituency Sukhjinder Singh Randhawa casts his vote for #LokSabhaElections2024The constituency is witnessing a triangular contest between Congress' Sukhjinder Singh Randhawa, BJP's Dinesh Singh and AAP's Amansher… pic.twitter.com/EjdVFednUe
— ANI (@ANI) June 1, 2024
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपना वोट डाला।
#WATCH | Punjab: Former Indian cricketer and AAP Rajya Sabha MP Harbhajan Singh casts his vote at a polling booth in Jalandhar #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Ph55BxqFbp
— ANI (@ANI) June 1, 2024
हरभजन सिंह ने डाला वोट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने जालंधर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि झे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में वोट करने आएंगे और मैं चाहता हूं कि जालंधर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। यह हमारा कर्तव्य है। ऐसी सरकार लानी चाहिए जो लोगों के लिए काम कर सके। मैं बिल्कुल भी वीआईपी नहीं हूं, वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए।
लोकतंत्र के इस महापर्व पर मैंने एक जागरूक वोटर होने की अपनी ज़िम्मेदारी निभाई। आप सब भी वोट डालने ज़रूर जाएँ।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/kwmHQrBiHW
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 1, 2024
हर वोट तय करेगा देश की दिशा- राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वोट डालने के बाद कहा कि आज भारत का महापर्व है। नागरिकों का एक-एक वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
Himachal: BJP chief Nadda votes in Bilaspur, appeals to people to vote for "capable, reliant India" Read @ANI Story | https://t.co/Oy0V1altWr#HimachalPradesh #Bilaspur #BJP #Nadda pic.twitter.com/Ier13UMQo7
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2024
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वोट डाला। उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। नड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं इस बूथ पर पहला वोटर था। मैं सभी मतदाताओं से सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP candidate from Gorakhpur, Ravi Kishan arrives at a polling booth in Gorakhpur to cast this vote for the seventh phase of #LokSabhaElections2024The Gorakhpur seat sees a contest amid BJP's Ravi Kishan, SP's Kajal Nishad and BSP's Javed Ashraf. pic.twitter.com/Tz54ZwpdBB
— ANI (@ANI) June 1, 2024
वोट डालने पहुंचे रवि किशन
यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन वोट डालने के लिए पहुंचे हैं। उन्हें एक पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे हुए देखा गया। इस सीट पर उनका मुकाबला सपा की काजल निषाद और बीएसपी के जावेद अशरफ से है।
पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू ने डाला वोट
पूर्व राजनयिक और अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
रिकॉर्ड नंबर में करें मतदान: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवें चरण की वोटिंग के लिए मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चरण है. मुझे उम्मीद है कि युवा और महिला मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आइए मिलकर अपने लोकतंत्र को अधिक जीवंत और सहभागी बनाएं।
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। pic.twitter.com/eYha7dDJnI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।
लोकसभा सीटों की सूची
बिहार: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद।
हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला।
झारखंड: राजमहल, दुमका, गोड्डा।
ओडिशा: मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर।
पंजाब: गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला।
उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज।
पश्चिम बंगाल: दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर।
चंडीगढ़: चंडीगढ़।
शनिवार को होने वाले मतदान में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। इनमें से पंजाब से 328 उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश से 144, बिहार से 134, ओडिशा से 66, झारखंड से 52, हिमाचल प्रदेश से 37 और चंडीगढ़ से 4 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मैदान में रहेंगे 904 उम्मीदवार
शनिवार को होने वाले मतदान में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। इनमें से पंजाब से 328 उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश से 144, बिहार से 134, ओडिशा से 66, झारखंड से 52, हिमाचल प्रदेश से 37 और चंडीगढ़ से 4 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 102 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल को संपन्न हुआ था, जिसमें 88 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से हुआ था, जबकि चौथा चरण 13 मई को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। पांचवें चरण का मतदान, जिसमें 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटें शामिल थीं, 20 मई को संपन्न हुआ। छठां चरण 25 मई को हुआ था।