Sunday 6th of October 2024

Jammu Kashmir Election 2024: पहले चरण में कश्मीर घाटी की इन 8 सीटों पर भाजपा नहीं लड़ेगी चुनाव

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 04th 2024 01:32 PM  |  Updated: September 04th 2024 01:32 PM

Jammu Kashmir Election 2024: पहले चरण में कश्मीर घाटी की इन 8 सीटों पर भाजपा नहीं लड़ेगी चुनाव

ब्यूरोः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों पर होने वाले मतदान में से केवल 16 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें कश्मीर घाटी की 16 सीटें और जम्मू की 8 सीटें शामिल हैं।

कश्मीर घाटी की 16 सीटों में से पार्टी ने केवल आठ पर ही उम्मीदवार उतारे हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। ये सीटें, जहां भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, दक्षिण कश्मीर में स्थित हैं।  

पहले चरण में इन सीटों पर भाजपा ने नहीं उतारे उम्मीदवार

  • त्राल ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा
  •  पुलवामा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा
  • जैनापोरा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा
  • डीएच पोरा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा
  • कुलगाम ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा
  • देवसर ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा
  • डूरू ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा
  • पहलगाम कोई उम्मीदवार नहीं उतारा

3 चरणों में होंंगे जम्मू-कश्मीर चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। गौरतलब है कि 2024 के चुनाव संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और 2019 में तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद घाटी में पहले चुनाव होंगे। 2014 में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं और इस बार वह फिर से उभर रही कांग्रेस से चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network