Sunday 24th of November 2024

NEET UG 2024 Counselling: कल से पहले राउंड की रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 13th 2024 03:28 PM  |  Updated: August 13th 2024 03:28 PM

NEET UG 2024 Counselling: कल से पहले राउंड की रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

ब्यूरोः नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) 14 अगस्त से NEET UG की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। NEET UG परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि

शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 से 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक स्वीकार की जाएगी। भुगतान की सुविधा 14 से 20 अगस्त के बीच दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेगी। चॉइस फिलिंग 16 अगस्त से शुरू होगी और 20 अगस्त को रात 11.55 बजे खत्म होगी। अभ्यर्थी 20 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे तक अपनी पसंद लॉक कर सकेंगे। 

प्रतिभागी संस्थानों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की ओर से संभावित सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 14 से 15 अगस्त के बीच किया जाएगा। राउंड 1 के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 21 से 22 अगस्त तक होगी। राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 23 अगस्त को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को 24 से 29 अगस्त के बीच आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

संस्थान 4 से 5 सितंबर के बीच राउंड 2 के लिए NEET UG काउंसलिंग सीट मैट्रिक्स का सत्यापन करेंगे। पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी और 10 सितंबर को समाप्त होगी। अभ्यर्थी 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। उम्मीदवारों को 6 से 10 सितंबर के बीच अपने विकल्प भरने का अवसर मिलेगा। 

चॉइस-लॉकिंग प्रक्रिया 10 सितंबर को होगी। राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 13 सितंबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

कैसे करें NEET UG 2024 काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • 'NEET UG 2024 काउंसलिंग 2024' पर क्लिक करें।
  • यह आपको एक पंजीकरण विंडो पर पुनर्निर्देशित करेगा जहां आपको आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी और खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • फिर लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network