Sunday 29th of September 2024

DUSU Polls 2024: ABVP और NSUI आमने-सामने, 91 कॉलेज 1 लाख से ज्यादा छात्र, 27 सितंबर को मतदान

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 21st 2024 03:07 PM  |  Updated: September 21st 2024 03:07 PM

DUSU Polls 2024: ABVP और NSUI आमने-सामने, 91 कॉलेज 1 लाख से ज्यादा छात्र, 27 सितंबर को मतदान

ब्यूरो:  देश के सबसे बड़े छात्र संघ चुनाव यानि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU election) में अब कुछ दिन ही बाकि रह गए हैं। चुनाव से पहले शुक्रवार, 20 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के चेहरे भी साफ हो गए हैं। डूसू इलेक्शन 2024 में ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव के लिए मित्रविंदा करनवाल और अमन कपासिया को संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसी के साथ छात्र संगठन NSUI की तरफ से रौनक खत्री को अध्यक्ष पद और यश नंदल को उपाध्यक्ष पद पर उतारा गया है। सचिव के लिए नम्रता जेफ मीणा और संयुक्त सचिव के लिए लोकेश चौधरी को मैदान में उतारा है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन यानि डूसू चुनाव हर साल 4 सदस्य पैनल को चुनने के लिए किया जाता है। इसमें डीयू छात्र हिस्सा लेते हैं और अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। कोविड-19 के कारण 3 सालों से ये चुनाव कैंपस में नहीं हो पाए थे, लेकिन पिछले साल ये चुनाव फिर से हुए थे। पिछले साल हुए डूसू इलेक्शन में ABVP ने अध्यक्ष पद समेत 3 सीटें जीती थीं, वहीं NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी। इस बार ये चुनावी प्रक्रिया 27 सितंबर को वोटिंग और 28 सितंबर को काउंटिंग के साथ पूरी होगी। शुक्रवार, 27 सितंबर को सुबह 8.30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक डीयू के सभी कॉलेज में छात्र वोट डालेंगे और अगले दिन यानि शनिवार, 28 सितंबर को पुलिस लाइन में वोटों की गिनती होगी।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल की तरफ से डूसू प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व वाले डूसू ने पिछले सालों में कैंपस और विद्यार्थियों के हित में निरंतर काम किया है। डूसू इलेक्शन 2024 पर बात करते हुए डीयू छात्र और अंबेडकर कॉलेज एबीवीपी यूनिट के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि इस बार हम कॉलेज कैंपस से जुड़ी मूलभूत समस्या को लेकर विद्यार्थियों के बीच जाएंगे। हमें पूरा भरोसा है कि विद्यार्थी एक बार फिर एबीवीपी पर भरोसा रखकर हमारे पैनल को विजयी बनाएंगे। पंकज खुद अंबेडकर कॉलेज से उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। आपको जानकारी दे दें कि वर्तमान में डीयू के 90 से ज्यादा कॉलेज में 1.3 लाख से ज्यादा रेगुलर छात्र हैं।

अरुण जेटली भी थे डूसू का हिस्सा

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन में जीते ऐसे कई चेहरे हैं, जिन्होंने देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है। अरुण जेटली, अल्का लांबा, अजय माकन, आरती मेहरा, सुधांशू मित्ल, विजय गोयल और नुपुर शर्मा समेत कई दिग्गज डूसू पैनल का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, मनोज बाजपेयी, अनुराग कश्यप, शशि थरुर और चेतन भगत समेत कई दिग्गज भी डीयू के ही पूर्व छात्र रह चुके हैं।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network