Sunday 6th of October 2024

Karnataka Crime: कर्नाटक में शख्स ने 16 वर्षीय मंगेतर का काटा सिर, शादी रुकवाए जाने से था नाराज

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 10th 2024 05:02 PM  |  Updated: May 10th 2024 05:03 PM

Karnataka Crime: कर्नाटक में शख्स ने 16 वर्षीय मंगेतर का काटा सिर, शादी रुकवाए जाने से था नाराज

ब्यूरोः कर्नाटक के मदिकेरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने 16 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। 32 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग का सिर काट दिया और उसे अपने साथ ले गया। इस घटना की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई । वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

ये है मामला

जानकारी के अनुसार कोडागु की रहने वाली नाबालिग ने हाल ही में अपनी एसएसएलसी परीक्षाएं पूरी की थीं। नाबालिग और आरोपी प्रकाश के बीच सगाई तय हो गई थी, लेकिन बाल कल्याण विभाग ने इस शादी में हस्तक्षेप किया। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन और विभाग के अधिकारियों ने दोनों परिवारों की काउंसलिंग की और उन्हें शादी के लिए आगे बढ़ने पर POCSO अधिनियम और बाल विवाह अधिनियम के तहत कानूनी निहितार्थों के बारे में आगाह किया।

दोनों परिवार इस बात पर सहमत हुए कि नाबालिग के 18 साल की होने के बाद ही उसकी शादी 32 वर्षीय प्रकाश से की जाएगी। इसके बाद अधिकारी और दूल्हे का परिवार वहां से चला गया। हालांकि, गुरुवार शाम लगभग 5.30 बजे आरोपी ने नाबालिग के घर में घुसकर उसके पिता को लात मारी और उसकी मां पर धारदार हथियार से हमला किया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को 100 मीटर तक बाहर खींचा, उसका सिर काट दिया और उसके साथ घटनास्थल से भाग गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के पिता और मां अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

आरोपी को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासः SP

इस मामले पर  पुलिस अधीक्षक (कोडगु) रामराजन के ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग की हत्या की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 302 और यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network