Monday 30th of September 2024

Bihar: हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे, जल चढ़ाने जा रहे थे हरिहरनाथ

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 05th 2024 08:25 AM  |  Updated: August 05th 2024 08:25 AM

Bihar: हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे, जल चढ़ाने जा रहे थे हरिहरनाथ

ब्यूरो: बिहार के हाजीपुर में एक दुखद घटना में नौ कांवड़ियों की मौत करंट लगने से हो गई। उनकी डीजे वाली ट्रॉली बिजली के तार से टकरा गई। हादसे में कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कांवड़ियों का यह समूह सोमवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था।

पीड़ित हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर नैपर गेट के पास चौहरमल स्थान पर म्यूजिक सिस्टम (डीजे) लगी ट्रॉली के हाईटेंशन तार से संपर्क में आने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

सुल्तानपुर गांव के पीड़ित कांवड़िए सबसे पहले जल लेने के लिए हाजीपुर स्थित पहलेजा घाट पहुंचे। पहलेजा घाट से जल लेने के बाद वे बाबा हरिहरनाथ मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान बाबा के पास डीजे ट्रॉली हाईटेंशन तार से टकरा गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है-

अमरेश कुमार, सनोज भगत के पुत्र

रवि कुमार, धर्मेंद्र पासवान के पुत्र

राजा कुमार, स्वर्गीय लाला दास के पुत्र

नवीन कुमार, फुदेना पासवान के पुत्र

कालू कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र

आशी कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र

अशोक कुमार, मंटू पासवान के पुत्र

चंदन कुमार, चंदेश्वर पासवान के पुत्र

आमोद कुमार, देवी लाल पासवान के पुत्र

इससे पहले 1 अगस्त को झारखंड में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां लातेहार जिले में एक वाहन के बिजली के खंभे से टकराने से कम से कम पांच कांवड़ियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, यह घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के तम तम टोला के पास सुबह करीब तीन बजे घटी, जब लोग देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे। तभी उनका वाहन खंभे से टकरा गया, जिससे वाहन हाईटेंशन ओवरहेड तार से संपर्क में आ गया।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network