NVIDIA ने माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल को छोड़ा, 3.32 ट्रिलियन डॉलर के साथ बनी दुनिया के सबसे वैल्यूएबल कंपनी
ब्यूरो: सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA ने एक ही दिन में माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी को पछाड़ दिया है। मंगलवार को NVIDIA कॉर्प के शेयरों में 3.2 प्रतिशत की भारी तेज़ी के बाद कंपनी का मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
माइक्रोसॉफ्ट को छोड़ा पीछे
पिछले हफ्ते NVIDIA ने मार्केट कैपिटल के मामले में एप्पल कंपनी को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर काबिज़ हुई थी। कल यानि मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर जगह बना ली थी। इस साल NVIDIA के शेयरों में क़रीब 173 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और माइक्रोसॉफ्ट में 19 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।
मार्केट कैप की रेस
कंपनी मार्केट कैप
NVIDIA 3.34 ट्रिलियन डॉलर
माइक्रोसॉफ्ट 3.32 ट्रिलियन डॉलर
एप्पल 3.29 ट्रिलियन डॉलर
अल्फाबोट 2.17 ट्रिलियन डॉलर
NVIDIA के बारे में
NVIDIA के संस्थापक जेनसन हुआंग हैं जिन्होने वर्ष 1993 में ये कंपनी बनाई थी। हुआंग के पास कंपनी की सिर्फ 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इनकी संपत्ति करीब 64 बिलियन डॉलर है। शुरुआती दौर में कंपनी सिर्फ वीडियो गेम ग्राफिक्स चिप्स बनाती थी। लेकिन बाद में कंपनी न AI बेस्ड चिप बनाने का निर्णय किया। कंपनी ने इसके रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर लगभग 10 बिलियन डॉलर खर्च किए। अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां अपने क्लाउड ऑपरेशन के लिए NVIDIA के चिप का इस्तेमाल करती हैं।