Saturday 23rd of November 2024

Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने रेलवे को लेकर नहीं की कोई घोषणा, लगाई जा रही थी बड़ी उम्मीदें

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 23rd 2024 04:36 PM  |  Updated: July 23rd 2024 04:36 PM

Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने रेलवे को लेकर नहीं की कोई घोषणा, लगाई जा रही थी बड़ी उम्मीदें

ब्यूरोः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। उम्मीद की जा रही थी कि वह रेलवे बजट को लेकर कुछ अहम घोषणाएं करेंगे, लेकिन केंद्र ने अंतरिम बजट 2024 में की गई घोषणा के मुताबिक पूंजीगत व्यय बरकरार रखा। इसलिए रेलवे सेक्टर के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है।

इस बजट में अपेक्षित प्रमुख चीजों में वंदे भारत, वंदे मेट्रो और महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन जैसी नई ट्रेनों और नमो भारत पहल की प्रगति से संबंधित घोषणाएं शामिल हैं।

कोई नई घोषणा नहीं

हैरानी की बात यह है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 भाषण में भारतीय रेलवे के लिए किसी नई योजना या पहल की घोषणा नहीं की। अंतरिम बजट में रेलवे क्षेत्र के लिए आवंटन अपरिवर्तित रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते करने का ऐलान किया है. आज बजट में वित्त मंत्री ने आम लोगों के लिए उपयोगी वस्तुओं पर बड़ी राहत का ऐलान किया है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network